नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने तुग़लकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथों पर जाकर जन जागरण किया और दिल्ली सरकार से एमसीडी को 13 हजार करोड़ रुपए देने की मांग की.
बीजेपी का प्रदर्शन
विक्रम बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री से MCD की बकाया 13 हजार करोड़ राशि की मांग को लेकर ओखला औधोगिक क्षेत्र, प्रहलाद पुर, हरकेश नगर में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि भारी बारिश और मौसम की खराबी के बावजूद लोगो का घर से निकलकर आना इस बात का संकेत है कि केजरीवाल सरकार ने निगम को पंगु ओर कमजोर करने पर लोग अब केजरीवाल सरकार से तंग आ चुके हैं.
"केजरीवाल से तंग आ चुके हैं लोग'
उन्होंने कहा कि सरकार का निगम को पैसे न देने का मतलब 2 लाख कर्मचारियों को वेतन न मिलना, पेंशनधारियों को पेंशन न मिलना, ये बात लोगो को समझ आ रही है. खराब मौसम में भी जनजागरण अभियान को समर्थन मिलने का मतलब है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार के इस प्रकार के निगम से किये जा रहे सौतेले व्यवहार से परेशान हैं.