नई दिल्ली: जामिया परिसर में गुरुवार को एक गोपाल नाम के युवक ने जामिया के छात्र शादाब फारुख पर गोली चला दी. जिसमें छात्र फारुख घायल हो गया और उसका इलाज एम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
घटना के बाद देर शाम जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर एक वीडियो जारी किया.
'बच्चे शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे'
वीसी ने कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी का की पुण्यतिथि थी और बच्चे शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे. तभी एक अज्ञात युवक आया और जामिया में पढ़ाई करने वाले छात्र शादाब फारूक पर गोली चला दी.
जिसके बाद वहां पर मौजूद बच्चों ने समझदारी दिखाते हुए चीजों को बर्दाश्त किया और उसे इलाज के लिए नजदीकी होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने समझदारी दिखाई है वह काबिले तारीफ है और इससे हमारा सर ऊंचा हो गया. हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोग घायल बच्चे की देखभाल करें और जो भी मदद होगी हम करेंगे