नई दिल्लीः दिल्ली के बदरपुर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक रविवार रात को एक हादसे का शिकार हो गए और एक नहर में जा गिरे. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर गोताखोर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन युवकों का पता नहीं चला. वहीं, सोमवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो लगातार जारी है. अभी तक दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया है. डूबे हुए दोनों युवक चचेरे भाई हैं.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबंद विस्तार इलाके में नहर में स्थानीय दो युवकों के डूबने के बाद लोग एकत्रित हो गए और वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि बीती रात दोनों युवक यहां से गुजर रहे थे. उसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल रोड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक उछलकर नहर में जा गिरे. तब से लगातरा उनको ढूंढने का कार्य जारी है, लेकिन अभी तक वो नहीं मिले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को रात में इस मामले की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि दो लड़के नहर में डूबे हैं. मौके पर बदरपुर थाना पुलिस की टीम पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड, डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची. रविवार को जब पुलिस की टीम पहुंची तो उसे दिल्ली के नंबर की एक बाइक मिली, जो एक्सीडेंट की हालत में थी. नहर में डूबे बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान राहुल और हेमेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि दो युवकों के डूबने की सूचना के बाद तुरंत मौके पर क्राइम टीम, फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट, एंबुलेंस की टीम को बुलाया गया. डीसीपी ने बताया कि नहर में डूबे दोनों युवकों की तलाशी के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर फायर की गाड़ियां और गोताखोरों की टीम लगी हुई है, लेकिन अभी तक उनके बारे में पता नहीं चल पाया है.
नहर में डूबे दोनों युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गोताखोर की मदद से दोनों युवकों को ढूंढने का कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल से जा रहे युवक बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलरबंद एक्सटेंशन के अटल पार्क के पास नहर में गिर गए. युवकों की पहचान 32 वर्षीय राहुल और 30 वर्षीय हेमेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग नहर के पास एकत्रित हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात करीब 10:30 बजे दोनों युवक मोटरसाइकिल से नहर के पास से गुजर रहे थे, तभी रोड ब्रेकर पर उनकी मोटरसाइकिल मिस बैलेंस हो गई और वे उछलकर नहर में जा गिरे. वहीं उनकी मोटरसाइकिल रोड पर ही पड़ी रह गई. दोनों युवक चचेरे भाई हैं. वहीं नहर में डूबे हेमेंद्र के पिता ओमेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवक चचेरे भाई हैं. दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं. हमें लोगों ने बताया है कि वे जा रहे थे, तभी एक युवक पानी में गिर गया. दूसरा युवक फिर बचाने में डूब गया और तब से यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढे़ंः Delhi Economic Survey Report: राजधानी में निजी वाहनों की संख्या में आई 35 फीसदी की कमी