नई दिल्ली: सीआर पार्क थाना पुलिस ने झपटमारी के आरोपी दो बदमाशों को वारदात के चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से लूट के तीन मोबाइल, एक बाइक और एक कट्टा बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान बदरपुर निवासी हरबिंदर सिंह व संगम विहार निवासी सतनाम सिंह के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने चार वारदातें सुलझाने का दावा किया है.
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार रात हेड कांस्टेबल नाथू लाल व कांस्टेबल राजेश मस्जिद मोठ में सुबह करीब सवा तीन बजे पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी चिराग दिल्ली फ्लाइओवर के नीचे ऑटो में बैठकर जा रहे एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया और खानपुर की ओर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे भाग निकले.
चार घंटे के अंदर गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर सीआर पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. एसएचओ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश के नेतृत्व में एएसआइ अशोक, सुखलाल, हेड कांस्टेबल नाथूलाल, कांस्टेबल राजेश आदि की टीम बनाई गई. टीम ने पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिया व आरोपियों की बाइक के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. जिसमें पुलिस ने चार घंटे के अंदर दोनों को कालका पब्लिक स्कूल रेडलाइट पर उस वक्त दबोच लिया, जब वे अन्य वारदात की फिराक में टारगेट की तलाश कर रहे थे.