नई दिल्ली/नोएडा: मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दादरी पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करों के कब्जे से 210 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक आइस कंटेनर व एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है. दादरी पुलिस ने यह गांजा पल्ला रोड पर बने शहजाद के कबाडे़ के गोदाम से बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: 15 किलो गांजे के साथ ड्रग पेडलर गिरफ्तार, Anti Narcotics Cell Delhi ने दबोचा
दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पल्ला रोड पर बने कबाड़ के गोदाम से 210 किलो अवैध गांजा बरामद किया. दोनों गांजा तस्करों की पहचान चिटहेरा निवासी दीपक और नई आबादी निवासी शहजाद उर्फ सोनू के रूप में हुई है. दोनों बाहर से गांजा लाकर गोदाम में रखते थे. उसके बाद आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने शहजाद के कबाड़ के गोदाम से गांजा बरामद कर किया है.
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दादरी पुलिस ने दीपक और शहजाद को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इनके दो साथी नीरज और बंटी फरार हैं. पुलिस की टीमें जिनकी तलाश में लगी हैं. मादक पदार्थ (जैसे ड्रग्स, गांजा, शराब) की तस्करी रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 8851065641 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर जिले में कहीं भी हो रही अवैध तस्करी की सूचना व्हाट्सएप/कॉल के माध्यम से दी जा सकती है. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी, जिले में अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
नॉएडा में गांजा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही नोएडा के बादलपुर पुलिस ने एनटीपीसी कट के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तस्करों के पास से 2 किलो गांजा, दो अवैध तमंचे और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किये थे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप