नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस की कार में बैठाकर लूट करने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पकड़े गए आरोपियों पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. इनकी पहचान दादरी निवासी जावेद उर्फ बाबर और जावेद उर्फ अनवर के रूप में हुई है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दादरी पुलिस रविवार दोपहर में गस्त कर रही थी. तभी सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति i10 कार से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने अजयबपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 32,000 रुपए, लूट में प्रयोग की जाने वाली एक i10 कार, दो अवैध तमंचे, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 30 जुलाई को लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित जब फर्रुखाबाद जाने के लिए दादरी टी पॉइंट पर बस का इंतजार कर रहा था. इन्होंने पीड़ित को झांसा देकर लिफ्ट देने के नाम पर गाड़ी में बैठाया. आगे चलकर बदमाशों ने ₹20,000 नगद और मोबाइल छीन कर जबरदस्ती फोन पे का पिन पूछकर ₹45000 की भिन्न-भिन्न जगह से शॉपिंग की. इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं आगे पूछताछ में उसने बताया कि 2 माह पहले भी फ्लाईओवर के पास दादरी बाईपास पर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देकर उसे अपनी बातों में लेकर 12 हजार ठग लिए थे.
ये भी पढ़ें: Delhi crime: पुलिस की गिरफ्त में ज्वेलरी चोर, पीपल के पेड़ में छुपा कर रखता था लूटे गहने
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग के 2 बदमाशों को दबोचा