ETV Bharat / state

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव स्थित ग्राउंड में किया गया. इस टूर्नामेंट में 60 के करीब टीमों ने हिस्सा लिया.

Volleyball Tournament
Volleyball Tournament
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी कड़ी में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका समापन रविवार शाम हो गया. दो दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव स्थित ग्राउंड में किया गया. इस टूर्नामेंट में 60 के करीब टीमों ने हिस्सा लिया. समापन मैच के दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी उपस्थित रहे.

इस दौरान टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का उत्साह के साथ प्रदर्शन किया, जिसमें शूटिंग वाॅलीबाॅल फाइनल मैच देवली वार्ड से कप्तान हंसराज की टीम ने जीता और वाॅलीबाॅल स्पलैश फाइनल साध नगर वार्ड से यश की टीम ने जीता. विजयी प्रतिभागी प्रथम टीम को 21000 रुपये, दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 11000 रुपये तथा तीसरा स्थान पाने वाली टीम को 5100 रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया गया. यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन के द्वारा किया गया था.

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

ये भी पढ़ें: अमृत महाेत्सव के अवसर पर तुगलकाबाद में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

वहीं इसम मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रीय कायर्क्रम 'खेलो इंडिया' की शुरुआत की गई है. बिधूड़ी ने आगे कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन व दक्षिणी दिल्ली भाजपा द्वारा समय-समय पर आयोजित होती रहेंगी, जिन युवाओं की खेल में रूचि है उनके लिए यह अच्छा अवसर है.

दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट के दौरान मैच का लुफ्त उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी कड़ी में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका समापन रविवार शाम हो गया. दो दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव स्थित ग्राउंड में किया गया. इस टूर्नामेंट में 60 के करीब टीमों ने हिस्सा लिया. समापन मैच के दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी उपस्थित रहे.

इस दौरान टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का उत्साह के साथ प्रदर्शन किया, जिसमें शूटिंग वाॅलीबाॅल फाइनल मैच देवली वार्ड से कप्तान हंसराज की टीम ने जीता और वाॅलीबाॅल स्पलैश फाइनल साध नगर वार्ड से यश की टीम ने जीता. विजयी प्रतिभागी प्रथम टीम को 21000 रुपये, दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 11000 रुपये तथा तीसरा स्थान पाने वाली टीम को 5100 रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया गया. यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन के द्वारा किया गया था.

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

ये भी पढ़ें: अमृत महाेत्सव के अवसर पर तुगलकाबाद में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

वहीं इसम मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रीय कायर्क्रम 'खेलो इंडिया' की शुरुआत की गई है. बिधूड़ी ने आगे कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन व दक्षिणी दिल्ली भाजपा द्वारा समय-समय पर आयोजित होती रहेंगी, जिन युवाओं की खेल में रूचि है उनके लिए यह अच्छा अवसर है.

दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट के दौरान मैच का लुफ्त उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.