नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के दो बच्चे अचानक लापता हो गए हैं. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है. बताया जा रहा है कि एक अनजान व्यक्ति इलाके के 4 बच्चों को ले जा रहा है. उसमें से 2 बच्चे कुछ देर के बाद भाग कर वापस आ गए. जबकि, 2 बच्चों को वह व्यक्ति लेकर चला जाता है. मामले में परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा बच्चों की तलाश जारी है.
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल: बच्चों के लापता होने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि बच्चों को लापता हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. यह घटना 29 अप्रैल की है. परिजनों ने कहा कि जब बच्चे अपने कॉलोनी में शाम को खेल रहे थे. तभी एक अनजान व्यक्ति बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया. बच्चा गायब होने के संबंध में पीड़ित घरवालों का पुलिस पर आरोप है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन जानबूझकर इसमें लापरवाही बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें: मंडावलीः दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक अन्य घायल, चार आरोपी गिरफ्तार
बच्चों के गायब होने से दहशत का माहौल: स्थानीय विधायक प्रवीण कुमार का कहना है कि दिल्ली में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. कॉलोनी में खेलते हुए बच्चों के इस प्रकार से गायब होने से परिजनों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं पुलिस भी मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए छानबीन में जुट गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली में बच्चा गायब होने की खबर सामने आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: Jama Masjid Market Murder Case: दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा