ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से 2 बच्चों की मौत, कई घायल

Building Collapse in Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब एक निर्माणाधीन इमारत का छत नीचे गिर गया. इस घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से 2 बच्चों की मौत
निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से 2 बच्चों की मौत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल भी हुए हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में एक मकान में निर्माण का काम चल रहा था. उसी दौरान ऊपर की मंजिल छत कंस्ट्रक्शन के दौरान गिर गई और नीचे खेल रही दो बच्चियों सहित काम करने वाले मजदूर इसमें घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग चीज पुकार सुनकर इकट्ठा हुए और मलबे में दबे सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.

दादरी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दादरी क्षेत्र के अंतर्गत समाधिपुर गांव में लाल सिंह के मकान में तीसरी मंजिल पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. घर की छत पर ईट बिछवाकर छत की मरम्मत करवाया जा रहा था. ऊपर की छत पर ज्यादा वजन हो जाने के कारण बीच वाली छत पर गिर गई. इसके बाद बीच वाली छत नीचे गिर गई. जिस कारण नीचे लाल सिंह की दो पोती (3 व 5 वर्षीय) खेल रही थी जो मालवे दबकर घायल हो गई.

मलबे से दोनों बच्चियों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मकान में काम कर रहे राजवीर, विनोद, संजीव और पंकज भी घायल हो गए हैं, उन्हें भी इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा की जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार घायलों की अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल भी हुए हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में एक मकान में निर्माण का काम चल रहा था. उसी दौरान ऊपर की मंजिल छत कंस्ट्रक्शन के दौरान गिर गई और नीचे खेल रही दो बच्चियों सहित काम करने वाले मजदूर इसमें घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग चीज पुकार सुनकर इकट्ठा हुए और मलबे में दबे सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.

दादरी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दादरी क्षेत्र के अंतर्गत समाधिपुर गांव में लाल सिंह के मकान में तीसरी मंजिल पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. घर की छत पर ईट बिछवाकर छत की मरम्मत करवाया जा रहा था. ऊपर की छत पर ज्यादा वजन हो जाने के कारण बीच वाली छत पर गिर गई. इसके बाद बीच वाली छत नीचे गिर गई. जिस कारण नीचे लाल सिंह की दो पोती (3 व 5 वर्षीय) खेल रही थी जो मालवे दबकर घायल हो गई.

मलबे से दोनों बच्चियों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मकान में काम कर रहे राजवीर, विनोद, संजीव और पंकज भी घायल हो गए हैं, उन्हें भी इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा की जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार घायलों की अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.