नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिला के सरिता विहार और हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामलें में एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 142 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है.
गिरफ्तार महिला की पहचान सावित्री और दूसरे आरोपी की पहचान संजय के रूप में की गई है. महिला आरोपी दिल्ली के हरकेश नगर की रहने वाली है वहीं दूसरा आरोपी दिल्ली के भोगल शास्त्री मार्केट का रहने वाला है.
दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि सरिता विहार थाने के कॉन्स्टेबल अमित और शशि इलाके में गश्त कर रहे थे.गश्त के दौरान वे ओखला टैंक बस स्टॉप के पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक महिला एक प्लास्टिक बैग ले जा रही थी. पुलिस टीम को देखकर उसने खुद को छिपाने की कोशिश की। शक के आधार पर, उसे रोक दिया गया और उसके प्लास्टिक बैग की जांच की गई.
महिला के पर पहले से 4 मामले दर्ज
जांच करने पर 100 क्वार्टर शराब के बरामद हुए. पूछताछ पर उसकी पहचान सावित्री के रूप में हुई. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने फरीदाबाद में एक अज्ञात व्यक्ति से उक्त अवैध शराब खरीदी और उसे बेचने के लिए दिल्ली लाई थी. महिला के ऊपर पहले से 4 मामले दर्ज हैं.
प्लास्टिक बैग में रखी थी शराब
वहीं दूसरे मामलें में हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान वे राजदुत होटल के पास पहुंचे.यहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की थैली लेकर खड़ा था. पुलिस टीम को देखकर उसने खुद को छिपाने की कोशिश की. संदेह के आधार पर उसके प्लास्टिक बैग की जांच की गई तो 42 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें:-रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत
पूछताछ पर उसकी पहचान संजय के रूप में हुई. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने सराय फरीदाबाद में एक अज्ञात व्यक्ति से उक्त अवैध शराब खरीदी और उसे बेचने के लिए दिल्ली लाया था. जिसके बाद पुलिस से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.