नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (corona virus in delhi) की वजह से लॉकडाउन (lockdown) लगाया गया है, जिसको अब अनलॉक किया जा रहा है. अनलॉक (delhi unlock 2021) के पहले चरण में फैक्ट्रियों और निर्माण कार्य को खोला गया है. वहीं मिली रियायतों के बाद अब दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति उपन्न होने लगी है.
बदरपुर महरौली सड़क पर जाम दिखा और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. बदरपुर महरौली सड़क दिल्ली की मुख्य सड़क है. आम दिनों में यहां अक्सर जाम देखने को मिलता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस सड़क पर भी सन्नाटा पड़ा रहता था.
ये भी पढ़ें:-Delhi ICU Beds Availability: कोरोना अस्पतालों में खाली हैं 44 सौ से ज्यादा ICU बेड
दिल्ली में सोमवार से अनलॉक किया गया है, जिसके बाद सड़क पर खानपुर के पास जाम देखने को मिला और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. हालांकि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को 7 जून तक के लिए बढ़ाया गया है, लेकिन उसके बावजूद खानपुर के पास बदरपुर महरौली रोड (MB Road) पर जाम देखने को मिला.