ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी दुरुस्त, तैयारियों में जुटे अधिकारी

UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रैली का आयोजन होगा.

ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस
ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा. वहीं, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट स्पोर्ट्स सिटी में मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होगा. दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण व पुलिस अधिकारी युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक साथ दो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कई रूट डायवर्जन किए गए हैं, ताकि दोनों कार्यक्रमों का ट्रैफिक आपस में मिक्स अप न हो पाए. दोनों कार्यक्रम आसानी से संपन्न हो इसके लिए दोनों का ट्रैफिक अलग-अलग रखा गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रैली का आयोजन होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रैली का आयोजन होगा.

''प्राधिकरण क्षेत्र के फॉर्मूला वन में मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होगा. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो का भी आयोजन किया जा रहा है. दोनों अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारी जुटे हुए हैं. दोनों कार्यक्रमों की ट्रैफिक की व्यवस्था अलग-अलग की जाएगी, ताकि दोनों कार्यक्रमों के दौरान आने वाले ट्रैफिक एक जगह मर्ज नहीं हो पाए.''

डॉ अरुणवीर सिंह, प्राधिकरण सीईओ

डायवर्जन के संबंध में जल्द जारी होगी एडवाइजरी: बीते दिनों पहले डीसीपी ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. आवश्यकता पड़ी तो भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे और मध्य वाहनों के भी कार्यक्रम स्थल के आसपास आने से पूर्व रूट डायवर्ट किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारी युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारी युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

बता दें कि इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी कार्यक्रम के दौरान जनपद की यातायात व्यवस्था को देखते हुए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. डायवर्जन के संबंध में जल्द ही एडवाइजरी जारी की जाएगी. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए रहन-सहन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य और खान-पान इत्यादि सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप की जाएगी, जिनको समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में आयोजन
  2. UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, पुलिस ने तेज की अपनी तैयारी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा. वहीं, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट स्पोर्ट्स सिटी में मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होगा. दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण व पुलिस अधिकारी युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक साथ दो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कई रूट डायवर्जन किए गए हैं, ताकि दोनों कार्यक्रमों का ट्रैफिक आपस में मिक्स अप न हो पाए. दोनों कार्यक्रम आसानी से संपन्न हो इसके लिए दोनों का ट्रैफिक अलग-अलग रखा गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रैली का आयोजन होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रैली का आयोजन होगा.

''प्राधिकरण क्षेत्र के फॉर्मूला वन में मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होगा. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो का भी आयोजन किया जा रहा है. दोनों अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारी जुटे हुए हैं. दोनों कार्यक्रमों की ट्रैफिक की व्यवस्था अलग-अलग की जाएगी, ताकि दोनों कार्यक्रमों के दौरान आने वाले ट्रैफिक एक जगह मर्ज नहीं हो पाए.''

डॉ अरुणवीर सिंह, प्राधिकरण सीईओ

डायवर्जन के संबंध में जल्द जारी होगी एडवाइजरी: बीते दिनों पहले डीसीपी ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. आवश्यकता पड़ी तो भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे और मध्य वाहनों के भी कार्यक्रम स्थल के आसपास आने से पूर्व रूट डायवर्ट किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारी युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, दोनों कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारी युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

बता दें कि इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी कार्यक्रम के दौरान जनपद की यातायात व्यवस्था को देखते हुए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. डायवर्जन के संबंध में जल्द ही एडवाइजरी जारी की जाएगी. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए रहन-सहन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य और खान-पान इत्यादि सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप की जाएगी, जिनको समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में आयोजन
  2. UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, पुलिस ने तेज की अपनी तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.