नई दिल्ली: मॉनसून की दस्तक के साथ ही राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली के बड़े सब्जी मंडियों में से एक ओखला सब्जी मंडी में मंगलवार को टमाटर का थोक रेट में 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर की कीमतों में आए उछाल का कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश को बताया जा रहा है. दरअसल बारिश और गुजरात में आए तूफान के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है. टमाटर का उत्पादन कम हो रहा है. इसकी वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. इसके अलावा बीते दिनों पड़ी भीषण गर्मी के कारण भी कई प्रदेशों में टमाटर की फसल खराब हो गई है.
ओखला सब्जी मंडी में टमाटर के दुकानदारों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण टमाटर का उत्पादन कम हुआ है और मंडी में भी माल कम आ रहा है. जिसके वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. यह उछाल दो-तीन दिनों में देखा गया है. एक हफ्ता पहले टमाटर की कीमत काफी कम थी. 10 से 20 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा था. दुकानदारों ने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में हर साल इस तरह की स्थिति आती है. जब उत्पादन कम होता है तो उसका असर कीमतों पर भी पड़ता है.
आरके पुरम इलाके की मार्केट
महंगाई सिर्फ टमाटर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि धनिया 160 रुपये किलो, अदरक 400 रुपये प्रति किलो बिक रही है. दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम इलाके की मार्केट सब्जी और फलों के लिए दिल्ली में काफी मशहूर है. यहां पर दक्षिणी दिल्ली के कोने-कोने से लोग ताजी सब्जियों को खरीदने के लिए आते हैं, लेकिन महंगाई के कारण मार्केट खाली है. इक्का-दुक्का ग्राहक ही दुकान पर आते है. सब्जियों की महंगाई का मार दुकानदार को भी भुगतना पड़ रहा है.
आजादपुर मंडी में सब्जियों के दाम
आजादपुर मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि बारिश के चलते कई राज्यों में फसल 50 से 60 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है. इसका असर सब्जियों के दाम पर पड़ रहा है. बीते एक महीने में सब्जियों के दाम दोगुने से लेकर पांच गुना तक बढ़े हैं. आजादपुर मंडी में टमाटर ज्यादातर हिमाचल प्रदेश से आ रहा था, लेकिन पहाड़ों में हुई बारिश के कारण केवल 40 प्रतिशत फसल बच पाई है. जबकि बेंगलुरु में तो टमाटर की फसल पूरी तरह से खराबी हो गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि अब सब्जियों के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं.
उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन पहले टमाटर का 25 किलो का कैरेट 300 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अचानक से भाव बढ़ने के बाद वही टमाटर का 25 किलो का कैरेट 1200 से 1400 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा फूलगोभी 160 रुपये, शिमला मिर्च 80 रुपये, तोरई 60 रुपये, आलू 20 रुपये और प्याज 30 रुपये प्रति किलो के भाव से मंडी में बिक रही है. फुटकर बाजार में जाने के बाद इनके दाम और भी ज्यादा हो जाते हैं.
![delhi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2023/18855049_tamatar.jpg)
आजादपुर मंडी में असम और कर्नाटका से आने वाला अदरक भी अब 5 गुना ऊंचे भाव पर बिक रहा है. जो अदरक पहले 60 से 80 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 300 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है. खुदरा बाजार में अदरक 400 रुपये प्रति किलो के पार बिक रहा है.
![delhi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2023/18855049_tomato.jpg)
ये भी पढ़ें : आम को पछाड़ और लाल हो गया टमाटर, जानें दिल्ली में क्या है कीमत