ETV Bharat / state

400 सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस ने दो स्नैचर समेत तीन को किया गिरफ्तार - Accused Manjit Singh

दिल्ली के साकेत थाना पुलिस ने 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तीन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चार सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बरामद हुई है.

three arrested including two snatchers who have carried out more than 30 snatching incidents in south delhi
दो स्नैचर समेत तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: साउथ और साउथ ईस्ट जिले में 30 से अधिक स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके दो स्नैचर समेत एक रिसिवर को 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर साकेत थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से स्नैचिंग की गई चार सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार स्नैचरों की पहचान तुगलकाबाद निवासी मंजीत सिंह, सुधाकर उर्फ सन्नी और दक्षिणपुरी निवासी विशाल गुप्ता के रुप में हुई है. विशाल चोरी का सामान खरीदता था.

दो स्नैचर समेत तीन गिरफ्तार
ऐसे किया गिरफ्तार

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि साकेत के इलाके के साथ-साथ आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में सोने की चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई थी. ऐसी ही एक घटना 5 सितंबर और 15 सितंबर को सामने आई थी. जिसको स्प्लेंडर बाइक पर सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर स्नैचरों की तलाश शुरू की. जिसके बाद 20 किलोमीटर के दायरे लगे 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. जिसमें अभियुक्त तुगलकाबाद इलाके में देखे गये. उसके बाद मंजीत और सुधाकर को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके निशानेदी पर विशाल को भी दक्षिणपुरी से धर दबोचा गया. साथ ही चोरी की गई चार सोने की चेन और दोनों बाइक भी बरामद की गई है.


पुलिस कर रही है पूछताछ

पूछताछ में पता चला कि दोनों स्नैचरों ने दक्षिण और दक्षिण पूर्वी जिले में स्नैचिंग के 30 से अधिक वारदात को अंजाम दिया था. अभियुक्त मंजीत सिंह ने बताया कि अपराध से कमाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा अपनी प्रेमिका पर खर्च कर देता था. तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्ली: साउथ और साउथ ईस्ट जिले में 30 से अधिक स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके दो स्नैचर समेत एक रिसिवर को 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर साकेत थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से स्नैचिंग की गई चार सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार स्नैचरों की पहचान तुगलकाबाद निवासी मंजीत सिंह, सुधाकर उर्फ सन्नी और दक्षिणपुरी निवासी विशाल गुप्ता के रुप में हुई है. विशाल चोरी का सामान खरीदता था.

दो स्नैचर समेत तीन गिरफ्तार
ऐसे किया गिरफ्तार

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि साकेत के इलाके के साथ-साथ आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में सोने की चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई थी. ऐसी ही एक घटना 5 सितंबर और 15 सितंबर को सामने आई थी. जिसको स्प्लेंडर बाइक पर सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर स्नैचरों की तलाश शुरू की. जिसके बाद 20 किलोमीटर के दायरे लगे 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. जिसमें अभियुक्त तुगलकाबाद इलाके में देखे गये. उसके बाद मंजीत और सुधाकर को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके निशानेदी पर विशाल को भी दक्षिणपुरी से धर दबोचा गया. साथ ही चोरी की गई चार सोने की चेन और दोनों बाइक भी बरामद की गई है.


पुलिस कर रही है पूछताछ

पूछताछ में पता चला कि दोनों स्नैचरों ने दक्षिण और दक्षिण पूर्वी जिले में स्नैचिंग के 30 से अधिक वारदात को अंजाम दिया था. अभियुक्त मंजीत सिंह ने बताया कि अपराध से कमाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा अपनी प्रेमिका पर खर्च कर देता था. तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.