नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले की सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने जामिया नगर थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल और होम गार्ड में तैनात उसके साथी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी तीन लाख की फिरौती मांगने के आरोप में की है. मामले की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने की है.
हेड कांस्टेबल ने अपराधी को बनाया था थाने में बंधक
पुलिस के अनुसार तीनों ने डेढ़ लाख रुपए की लूट करने वाले एक आरोपी को जामिया नगर थाने में बंधक बना कर रखा था. फिर उसके घर वालों से 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे. उधर, उसके बताए पते सराय काले खां इलाके में 1 लाख रुपए लेकर पहुंची उसकी बहन ने सनलाइट कॉलोनी पुलिस को सूचित कर दिया. फिर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर फिरौती मांगने वाले हेड कांस्टेबल राकेश कुमार (41) और उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
साउथ-ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल के अलावा गिरफ्तार दोनों अन्य आरोपियों की पहचान आमिर (27) और मुकेश (39) के तौर पर की गई है. जिसमें आरोपी मुकेश दिल्ली होम गार्ड में तैनात है.
ये भी पढ़ें- शाहदरा: ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर CNG सिलेंडर बेचने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की बाइक जब्त कर ली है. साथ ही उनके कब्जे से किडनैप किए गए लूट के आरोपी वरुण कुमार को मुक्त करा लिया गया. लूट के मामले में शामिल रहने वाले लुटेरे वरुण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1.4 लाख रुपए बरामद कर लिए.