ETV Bharat / state

ऑटो ड्राइवर से लूटपाट करने वाले नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - Robbed after auto book in amar colony

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में ऑटो चालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पास से 1700 रुपये, एक पर्स, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक पेचकस बरामद हुए हैं.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 3:02 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले की अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर से लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने इनसे 1700 रुपये, एक पर्स, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक पेचकस बरामद किया है. आरोपियों की पहचान मासूम और मोहम्मद शाहबाज के रूप में की गई है. मासूम पर पहले से ही 10 मुकदमे दर्ज हैं.

ऑटो बुक करने के बाद की लूट
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 27 जनवरी को तारकेश्वर महतो नाम के एक ऑटो चालक ने लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि अपोलो अस्पताल के पास से तीन युवकों ने उसका ऑटो संत नगर के लिए बुक किया था. संत नगर के पास पहुंचने पर एक आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ लिया जबकि अन्य आरोपियों ने उसकी जेब से 5000 रुपये और पर्स निकाल लिया था. आरोपियों ने शोर मचाने पर पेचकस मारने का डर दिखाया था. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और जांच के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में चार मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, 18 मोबाइल और बाइक बरामद


आरोपियों से घटना में इस्तेमाल पेचकस भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले की अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर से लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने इनसे 1700 रुपये, एक पर्स, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक पेचकस बरामद किया है. आरोपियों की पहचान मासूम और मोहम्मद शाहबाज के रूप में की गई है. मासूम पर पहले से ही 10 मुकदमे दर्ज हैं.

ऑटो बुक करने के बाद की लूट
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 27 जनवरी को तारकेश्वर महतो नाम के एक ऑटो चालक ने लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि अपोलो अस्पताल के पास से तीन युवकों ने उसका ऑटो संत नगर के लिए बुक किया था. संत नगर के पास पहुंचने पर एक आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ लिया जबकि अन्य आरोपियों ने उसकी जेब से 5000 रुपये और पर्स निकाल लिया था. आरोपियों ने शोर मचाने पर पेचकस मारने का डर दिखाया था. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और जांच के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में चार मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, 18 मोबाइल और बाइक बरामद


आरोपियों से घटना में इस्तेमाल पेचकस भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.