नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान महेश, आकाश और धीरज के रूप में की गई है.
एक फरवरी को आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम
एक फरवरी को संतोष कुमार नाम के शिकायतकर्ता ने तिगड़ी थाने में मामला दर्ज कराया कि वे जब देवली रोड बैंक ऑफ इंडिया के पास से गुजर रहे थे तभी तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए. मामले की जानकारी पाते ही तिगड़ी थाने के एसएचओ आरपी मीणा ने आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए एक टीम का गठन किया. 40 सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, लेकिन तिगड़ी थाने की पुलिस लगातार कोशिश करती रही और तिगड़ी टी पॉइंट मेहरौली बदरपुर रोड पर दिल्ली पुलिस ने पिकेट लगाया था तभी तीन लड़के एक बाइक पर आते दिखाई दिए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों को रोका और तीनों आरोपियों के पास से दो चोरी का मोबाइल फोन, एक लोडेड पिस्टल बरामद किया.
ये भी पढ़ें- जाफरपुर कलां फायरिंग में पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में
आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज
आरोपी महेश के ऊपर नेब सराय थाने में एक मामला दर्ज है और दूसरे आरोपी आकाश के ऊपर संगम विहार थाने में 7 मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी धीरज के ऊपर पुल प्रहलाद पुर थाने में एक मामला दर्ज है. फिलहाल लगातार गिरफ्तार किए गए आरोपियों से तिगड़ी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.