ETV Bharat / state

कालिंदी कुंज: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - कालिंदी कुंज में लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने चोरी और लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ लाला साहिल और अभिषेक के रूप में हुई है.

कालिंदी कुंज में तीन आरोपी गिरफ्तार
कालिंदी कुंज में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने चोरी और लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ लाला साहिल और अभिषेक के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- डाबड़ी: हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

10 अप्रैल को हुई लूट की घटना का आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 10 अप्रैल को कालिंदी कुंज थाने में लूट के संबंध में सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि ब्लेड के नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके अलावा थाना पुलिस को 12 अप्रैल को चोरी की सूचना मिली थी पुलिस इन्हीं मामलों की जांच में जुटी हुई थी तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद आरोपी अभिषेक को पकड़ा और उसके पास से सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने संदीप और साहिल को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- गांधी नगर पुलिस ने सक्रिय लुटेरे को किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

आरोपियों पर पहले से ही मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपी अभिषेक पर पहले से 11 मामले दर्ज पाए गए हैं जो कालिंदी कुंज थाने का घोषित अपराधी भी है. वहीं गिरफ्तार आरोपी साहिल पर पहले से 2 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा एक गिरफ्तार आरोपी संदीप पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने चोरी और लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ लाला साहिल और अभिषेक के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- डाबड़ी: हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

10 अप्रैल को हुई लूट की घटना का आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 10 अप्रैल को कालिंदी कुंज थाने में लूट के संबंध में सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि ब्लेड के नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके अलावा थाना पुलिस को 12 अप्रैल को चोरी की सूचना मिली थी पुलिस इन्हीं मामलों की जांच में जुटी हुई थी तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद आरोपी अभिषेक को पकड़ा और उसके पास से सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने संदीप और साहिल को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- गांधी नगर पुलिस ने सक्रिय लुटेरे को किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

आरोपियों पर पहले से ही मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपी अभिषेक पर पहले से 11 मामले दर्ज पाए गए हैं जो कालिंदी कुंज थाने का घोषित अपराधी भी है. वहीं गिरफ्तार आरोपी साहिल पर पहले से 2 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा एक गिरफ्तार आरोपी संदीप पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.