नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन चोरों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला कालकाजी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की है. अब इस वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो चोर फ्लैट के दरवाजे को तोड़ रहे हैं. दरवाजे को तोड़ने के बाद वह अंदर दाखिल होते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पीड़ित की शिकायत पर कालकाजी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
पीड़ित हितेश कुमार सिंह ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि वो मूल रूप से सासाराम बिहार का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह अपने परिवार के साथ गोविंदपुरी एक्सटेंशन कालकाजी में रहते हैं. मंगलवार शाम को वह ऑफिस गए थे और उनकी पत्नी बच्चे के साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी. जब वापस आई तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा है. घर में रखी अलमारी खुली हुई है. उसमें रखा सामान और कैश गायब है.
पीड़ित का कहना है कि घर से 12 से 15 लाख मूल्य का सामान चोरी हुआ है, जिसमें कैश भी शामिल है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कालकाजी थाने में मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित ने बताया कि बुधवार को बेटे का बर्थडे था. बर्थडे से पहले चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.