नई दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार देर शाम एक एक टैक्सी में भीषण आग लग गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. दरअसल, जब एक टैक्सी कार यात्री को उतार रही थी, उसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे कार में फैल गई. आग लगने के बाद तुरंत ड्राइवर कार से बाहर निकला, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई. आग ने तुरंत पूरे कार को अपनी आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी.
आग लगने के बाद मेट्रो स्टेशन के आसपास अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे और आग बढ़ती चली गई. इस दौरान कार जलकर खाक हो गई. आग लगने की वजह से सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. दरअसल आग तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य मार्ग मथुरा रोड पर लगा था. बता दें कार में आग लगने की घटना से कार निर्माता कंपनियों की सुरक्षा दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
बता दें, दिल्ली में गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है. इसी साल अप्रैल में साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए तत्काल बाहर निकल आया. इसके बाद पूरी कार जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा कार सवार