नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे 91 पर (NH 91 in Greater Noida) गड्ढों की वजह से एक तेज रफ्तार कार खाई में पलट गई. कार में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार के पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कार में सवार एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना : दादरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 91 पर कोट गांव के पास तेज रफ्तार ब्रेजा पलट गई. ब्रेजा में सवार नोएडा के बहलोलपुर गांव के निवासी प्रदीप उनके पिता भूप सिंह, उनकी पत्नी और 9 वर्षीय बच्ची घायल हो गई. गाड़ी पलटने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. रोड से गुजर रहे लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, आज पूरे दिन छाए रहेंगे बादल
दिल का दौरा पड़ने के बाद पिता को ले जा रहे थे अस्पताल : दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि नोएडा के बहलोलपुर निवासी प्रदीप सिंह अपने परिवार के साथ पचौता मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर नोएडा लौट रहे थे. प्रदीप ने पुलिस को बताया कि पचौता में उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा था. उनके इलाज के लिए वह तेजी से नोएडा जा रहे थे.
दादरी थाना क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास कोट गांव के नजदीक आकर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें उनके पिता, उनकी पत्नी व बच्ची घायल हो गई. पिता की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन इलाज के लिए गाजियाबाद ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदीप सहित पत्नी व बच्ची को अशोक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है. नेशनल हाईवे 91 पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, सड़क चौड़ीकरण का काम भी चल रहा है. गड्ढों की वजह से अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं. ब्रेजा तेज रफ्तार से जा रही थी, गड्ढे से बचाने के चक्कर में गाड़ी खाई में पलट गई और यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें :- Delhi NCR AQI: Red Zone में दिल्ली की हवा, गाज़ियाबाद, नोएडा की भी हालत खराब