नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले में त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर ड्राइव चलाई गई. ताकि त्योहारों के सीजन में लोगों को समस्याएं ना हो. साउथ ईस्ट जिले के लाजपत नगर, नेहरू प्लेस सहित अन्य जिले के व्यस्त बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ गैरकानूनी रेहड़ी पटरी के खिलाफ कार्रवाई की गई.
ACP और एसएचओ के देखरेख में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि अलग-अलग थानों की पुलिस टीम संबंधित ACP और एसएचओ के देखरेख में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें मुख्य रुप से लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट और नेहरू प्लेस मार्केट शामिल है. यहां पर पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है.