ETV Bharat / state

100 से ज्यादा कार चोरी करने वाले गैंग का सरगना 'अन्ना' अरेस्ट - कार चोर गैंग सरगना अन्ना

पुलिस ने कार चोर गैंग के सरगना अन्ना उर्फ जाहिद को अरेस्ट किया है. ये अब तक 100 से ज्यादा कार चोरी कर चुका है. पुलिस अन्ना की गैंग के लोगों का पता लगाने में जुट गई है.

कार चोरी करने वाले गैंग का सरगना 'अन्ना' अरेस्ट ETV BHARAT
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 9:32 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के STF की टीम ने कार चोरी में शतक पूरा करने वाले 'अन्ना' को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी कि 11 कारें बरामद की गई हैं.
गिरफ्तार आरोपी 40 वर्षीय जाहिद यूपी के मेरठ का रहने वाला है और कार चोरी गैंग में अन्ना नाम से मशहूर था. जाहिद कई सालों से कार चोरी के धंधे में था. कार चोरी कर उसको मेरठ और अलीगढ़ में खपाया करता था.

कार चोरी करने वाले गैंग का सरगना 'अन्ना' अरेस्ट

इसलिए करता था कार चोरी का धंधा
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गिरफ्तार कार चोर जाहिद उर्फ अन्ना पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में लिप्त था. वो ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इस धंधे में आया था. दरअसल कार चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कार चुराने वालों पर नकेल कसने के लिए जुटी हुई थी.

पुलिस ने ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा
इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के STF स्टाफ को 22 जुलाई को एक लंबे समय से कार चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना मिली. तभी STF की टीम ने कालकाजी इलाके के भैरव मंदिर के नजदीक चेकिंग की और ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा. अन्ना जिस कार को चला रहा था. उससे उस कार के पेपर मांगे गए तो वो दिखा नहीं पाया. जांच से पता चला कि वो कार चोरी की है.

बरामद की चोरी की कारें
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर कई जगह दबिश डाली और उसके बाद चोरी की 10 गाड़ियां बरामद की गई. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूला है कि वो पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में है और अपने गैंग में अन्ना नाम से मशहूर है.

अन्ना नए लड़कों को अपने गैंग में शामिल कर उन्हें कार चोरी के तरीके सिखाता है. इस गैंग के निशाने पर सड़क किनारे खड़ी कारें होती हैं. ये गैंग इन कारों को यूपी के मेरठ और अलीगढ़ में खपाती थी.

गैंग के बाकी लोगों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उसके लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में है और अब तक सैकड़ों कार चोरी कर चुका है.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के STF की टीम ने कार चोरी में शतक पूरा करने वाले 'अन्ना' को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी कि 11 कारें बरामद की गई हैं.
गिरफ्तार आरोपी 40 वर्षीय जाहिद यूपी के मेरठ का रहने वाला है और कार चोरी गैंग में अन्ना नाम से मशहूर था. जाहिद कई सालों से कार चोरी के धंधे में था. कार चोरी कर उसको मेरठ और अलीगढ़ में खपाया करता था.

कार चोरी करने वाले गैंग का सरगना 'अन्ना' अरेस्ट

इसलिए करता था कार चोरी का धंधा
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गिरफ्तार कार चोर जाहिद उर्फ अन्ना पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में लिप्त था. वो ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इस धंधे में आया था. दरअसल कार चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कार चुराने वालों पर नकेल कसने के लिए जुटी हुई थी.

पुलिस ने ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा
इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के STF स्टाफ को 22 जुलाई को एक लंबे समय से कार चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना मिली. तभी STF की टीम ने कालकाजी इलाके के भैरव मंदिर के नजदीक चेकिंग की और ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा. अन्ना जिस कार को चला रहा था. उससे उस कार के पेपर मांगे गए तो वो दिखा नहीं पाया. जांच से पता चला कि वो कार चोरी की है.

बरामद की चोरी की कारें
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर कई जगह दबिश डाली और उसके बाद चोरी की 10 गाड़ियां बरामद की गई. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूला है कि वो पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में है और अपने गैंग में अन्ना नाम से मशहूर है.

अन्ना नए लड़कों को अपने गैंग में शामिल कर उन्हें कार चोरी के तरीके सिखाता है. इस गैंग के निशाने पर सड़क किनारे खड़ी कारें होती हैं. ये गैंग इन कारों को यूपी के मेरठ और अलीगढ़ में खपाती थी.

गैंग के बाकी लोगों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उसके लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में है और अब तक सैकड़ों कार चोरी कर चुका है.

Intro:साउथ ईस्ट दिल्ली के एसटीएफ की टीम ने कार चोरी में शतक पुरा करने वाले अन्ना को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी कि 11 कारें बरामद की गई हैं । गिरफ्तार आरोपी की पहचान 40 वर्षीय जाहिद के रूप में हुई हैं जो यूपी के मेरठ का रहने वाला है और कार चोरी गैंग में अन्ना नाम से मशहूर था यह कई सालों से कार चोरी के धंधे में था कार चोरी कर उसको मेरठ और अलीगढ़ में खपाया करता था ।


Body:चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गिरफ्तार कार चोर जाहिद उर्फ अन्ना पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में लिप्त था ।यह अधिक पैसे कमाने के चक्कर में इस धंधे में आया था दरअसल कार चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस को कार चुराने वालों पर नकेल कसने के लिए लगाया गया था इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के STF स्टाफ को 22 जुलाई को एक सूचना मिली थी इसमें बताया गया था कि लंबे समय से कार चोरी करने वाला है एक व्यक्ति गुजरने वाला है तभी एसटीएफ की टीम ने कालकाजी इलाके के भैरव मंदिर के नजदीक ट्रैप लगाकर चेकिंग किया और फिर अन्ना को पकड़ा फिर अन्ना जो गाड़ी चला रहा था उसके बारे में कागजात मांगे गए तो वह कार का कागज नहीं दिखा पाया फिर जब आगे जांच की गई तो वह गाड़ी चोरी हुई पाई गई फिर पुलिस ने पूछताछ के आधार पर कई जगह दबिश डाली और उसके बाद 10 गाड़ियां बरामद की गई पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूला है कि वह पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में है और वह अपने गैंग में अन्ना नाम से मशहूर है और वह नए लड़कों को अपने गैंग में शामिल कर उन्हें कार चोरी के तरीके सिखाता है इस गैंग के निशाने पर सड़क किनारे जो कारे खड़ी होती हैं इन कारों को यूपी के मेरठ और अलीगढ़ में खपाते थे । फिलहाल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उसके लिए छापेमारी कर रही है ।

बाइट - चिन्मय विस्वाल (साउथ ईस्ट दिल्ली )


Conclusion:पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से कार चूड़ी के धंधे में है और अब तक सैकड़ो कार चोरी कर चुका है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.