नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार वह पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 348 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है, साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चुन्नू और एक नाबालिग के रूप में हुई.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में जसोला विलेज इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान चुन्नू के रूप में हुई है. उसके पकड़े जाने से 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है और एक स्कूटी को सीज किया गया है.
वहीं जिले के पुल प्रह्लादपुर थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा है और उसके पास से 248 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शराब को फरीदाबाद से खरीदकर दिल्ली बेचने के लिए लाए थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-आनंद विहार: हुक्का बार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मालिक और मैनेजर गिरफ्तार