नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सीआर पार्क में स्थित डीडीए पार्क का मुद्दा एक बार फिर कोट तक पहुंच गया है. दरअसल सीआर पार्क के एनआरआई अपार्टमेंट से सटा पार्क बड़े भूभाग में फैला हुआ है, जिसमें रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं और वहां वाकिंग करते हैं. इसी पार्क का मुद्दा अब कोर्ट पहुंच गया है.
इस पार्क में 2008 में मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने की योजना थी, जिसके विरोध में यहां के स्थानीय कोर्ट गए थे. फिर कोर्ट के द्वारा यहां पर किसी भी प्रकार के कंस्ट्रक्शन को रोक लगाते हुए हरियाली को मेंटेन करने का आदेश दिया गया था. तब से इस पार्क में हरियाली को मेंटेन किया जा रहा था.
अब एक बार फिर यह पार्क सुर्खियों में है. दरअसल एक बार फिर इसमें कुछ कंस्ट्रक्शन हुआ है. ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है. अब स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पार्क के हरियाली को खत्म करने की साजिश है और इसमें कंस्ट्रक्शन की योजना बनाई गई है. जिसको लेकर हम कोर्ट गए हैं, जिसमें कोर्ट ने सुनवाई की है. अब इस मामले की सुनवाई 15 दिसंबर को होगी.