नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के एएटीएस की टीम ने कार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 5 केस सुलझाने का दावा किया है. वहीं इनके पास से चोरी की 5 कारें बरामद हुई है.
चोरी की कार के साथ पकड़ा गया बदमाश
डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि एएटीएस के इंस्पेक्टर लव अत्रे, एसआई परवेश कसाना और विवेक गौतम की टीम ने ओखला रेडलाइट पर हर्ष विहार के रहने वाले अब्दुल वाहिद को गिरफ्तार किया है. वो जिस कार में बैठा था, वो गाजियाबाद के इंदिरापुरम से चोरी हुई थी.
निशानदेही पर मिली कारें
इसकी निशानदेही पर कुलदीप पांडेय और ओशैफ रब्बानी को 4 अन्य चोरी की कारों के साथ दबोचा गया है. ये गैंग ड्रिल मशीन से कार का लॉक तोड़ते थे और फिर कार के ईसीएम को बदल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
आरोपियों की पहचान हुई
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल वाहिद, कुलदीप पांडेय और ओशैफ रब्बानी के रूप में हुई है. पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.