नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन होने से पहले बिहार के बेगूसराय से पीड़ित बुजुर्ग महिला दिल्ली के AIIMS में किडनी का इलाज कराने आई थी. लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के चलते अस्पताल में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के चलते अब वह घर भी वापस नहीं जा पा रही हैं.
सरकार के दावों की खुली पोल!
अलाम ये है की इस बीमार बुजुर्ग महिला को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. ईटीवी भारत ने उनसे बात कर पूरा मामला जाना. वहीं मामले को देखने के बाद केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. दिल्ली सरकार हर जरूरतमंद लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की बात रहे रही है, लेकिन दावे के उलट कई मजबूर लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.
फुटपाथ पर गुजर-बसर करने को मजबूर
ईटीवी भारत के संवादाता ने AIIMS के पास जायजा लिया तो देखा बिहार के बेगूसराय से किडनी का इलाज कराने आई बुजुर्ग बीमार महिला भटकने को मजबूर हो रही है. वो कभी फुटपाथ तो कभी सड़क पर अपना गुजर-बसर कर रही हैं. इस संकट की घड़ी में इस बुजुर्ग महिला को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.