ETV Bharat / state

Shri Shyam Sankirtan Mahotsav: 3 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन, भजन सम्राट मचाएंगे धूम - noida police

ग्रेटर नोएडा में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन तीन सितंबर को होगा. इस कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मुकेश बागड़ा, भावना स्वरांजली अपने भजनों से प्रभु का गुणगान करेंगे.

3 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन
3 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 7:43 PM IST

3 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड, साइट 4 में किया जाएगा. श्री श्याम सेवा परिवार संस्था ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, मुकेश बांगड़ा और भावना स्वरांजलि शामिल होंगे.

दरअसल, श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि 3 सितंबर को शाम 5:00 बजे से श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. करीब 120 फुट लंबा मंच तैयार किया गया है, जो 40 फीट ऊंचा भी होगा. सभी लोगों के लिए एंट्री निशुल्क होगी. इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 56 भोग खाने की व्यवस्था रहेगी.

संस्था के सचिव सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 3 सितंबर सुबह 10 बजे से पहले निशान यात्रा प्रारंभ होगी. यह ग्रेटर नोएडा के शक्ति मंदिर साइट पर से शुरू होकर संकीर्तन स्थल तक पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. कार्यक्रम स्थल पर 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए लोगों की सहूलियत के लिए और कई सारे इंतजाम किए जाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम: मुकुल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां पर लगभग 100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ समिति के द्वारा वॉलिंटियर्स भी नियुक्त किए गए हैं. पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम व कार्यक्रम के आसपास गांव में भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. G-20 Summit: फाइनल रिव्यू के लिए 2 और 3 सितंबर को कई रास्ते बंद किए जाएंगे, अतिरिक समय लेकर घर से निकलें
  2. Delhi G20 Summit: यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार

3 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड, साइट 4 में किया जाएगा. श्री श्याम सेवा परिवार संस्था ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, मुकेश बांगड़ा और भावना स्वरांजलि शामिल होंगे.

दरअसल, श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि 3 सितंबर को शाम 5:00 बजे से श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. करीब 120 फुट लंबा मंच तैयार किया गया है, जो 40 फीट ऊंचा भी होगा. सभी लोगों के लिए एंट्री निशुल्क होगी. इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 56 भोग खाने की व्यवस्था रहेगी.

संस्था के सचिव सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 3 सितंबर सुबह 10 बजे से पहले निशान यात्रा प्रारंभ होगी. यह ग्रेटर नोएडा के शक्ति मंदिर साइट पर से शुरू होकर संकीर्तन स्थल तक पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. कार्यक्रम स्थल पर 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए लोगों की सहूलियत के लिए और कई सारे इंतजाम किए जाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम: मुकुल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां पर लगभग 100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ समिति के द्वारा वॉलिंटियर्स भी नियुक्त किए गए हैं. पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम व कार्यक्रम के आसपास गांव में भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. G-20 Summit: फाइनल रिव्यू के लिए 2 और 3 सितंबर को कई रास्ते बंद किए जाएंगे, अतिरिक समय लेकर घर से निकलें
  2. Delhi G20 Summit: यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.