नई दिल्ली: शाहीन बाग में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन अभी भी जारी है. शाहीन बाग प्रदर्शन को अब करीब 3 महीने होने को हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएए वापस नहीं होगा, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस प्रदर्शन की वजह से सड़क बंद है, जिससे लाखों लोग परेशान हो रहे हैं. साथ ही शाहीन बाग मार्केट भी बंद है. बताया जा रहा है कि इससे करोड़ों का नुकसान हो रहा है, लेकिन फिर भी प्रदर्शन लगातार जारी है.
मुख्य सड़क है बाधित
शाहीन बाग प्रदर्शन को अब करीब 3 महीने पूरे होने को हैं, लेकिन ये प्रदर्शन खत्म नहीं हो पाया है. इसकी वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है, जिससे दिल्ली एनसीआर की लाखों की आबादी प्रभावित हो रही है.
बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खोलने को लेकर कई दफा बात की, लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है.