नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा, साउथ जोन की चेयर पर्सन के साथ-साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- यूपी और हरियाणा से भी गुजरेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली, यह होगा रूट
इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए यही संदेश दिया गया कि कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे. साथ ही हर कोई अपने आसपास साफ सफाई रखे. सेलेक्ट सिटी मॉल समय-समय पर जन सरोकार से जुड़े हुए मुद्दे को उठाते हुए आम जनता को जागरूक करता है. आज एमसीडी और सेलेक्ट सिटी वॉक के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया. लोगों का मानना है कि इस कार्यक्रम से लोगों को सीख मिलती है और लोग इसे अमल में भी लाएंगे.