नई दिल्ली: शाहीन बाग में आज धारा 144 लगाई गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल 1 मार्च के लिए सोशल मीडिया में मैसेज वायरल हुआ था कि लोग शाहीन बाग एकत्रित होंगे और शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर बंद पड़ी सड़क को खुलवाएंगे. इसी को लेकर आज एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और शाहीन बाग के आसपास धारा 144 लगाई गई है.
हालांकि, लोगों ने पुलिस की बात को मानकर प्रदर्शन नहीं करने का ऐलान कर दिया था. लेकिन पुलिस ने आज एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और शाहीन बाग के आसपास धारा 144 लगा दी गई है.
शाहीन बाग की तरफ किसी को भी आने नहीं दिया जा रहा है और काफी मात्रा में पुलिस पिकेट लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं जो शाहीन बाग के तरफ किसी को जाने नहीं दे रहे हैं. आपको बता दें कि शाहीन बाग में पिछले 77 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है.