नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देशभर में शुक्रवार को ड्राई रन किया गया. इस कड़ी में दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ईएसआई हॉस्पिटल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. यहां पर पहले से पंजीकृत 25 लोगों का वैक्सीनेशन ड्राई रन किया गया. यह पूरी प्रक्रिया 4 स्टेप में संपादित की गई.
चार स्टेप में बटी प्रक्रिया
दिल्ली के ओखला में स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में शुक्रवार सुबह से कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. इसके लिए 4 स्टेप में पूरी प्रक्रिया को बांटा गया. पहले काउंटर पर आने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग किया गया और उसको टोकन दिया गया. इसके बाद वह वेटिंग रूम में पहुंचा फिर वैक्सीनेशन की बारी आने पर उस व्यक्ति को वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन करने के बाद व्यक्ति को ऑब्जरवेशन रूम में आधे घंटे तक रखा गया. ऑब्जरवेशन रूम में समुचित मेडिकल सुविधाएं रखी गई ताकि वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई भी स्वास्थ संबंधी समस्या होने पर तुरंत उसको मेडिकल सुविधा दी जा सके.
ये भी पढ़ें:-कोरोना वैक्सीनेशन: राजीव गांधी अस्पताल में ड्राई रन
बता दें शुक्रवार को देशभर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन किया गया. इसको दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित किया गया.