नई दिल्ली: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अलग-अलग जगहों के रैन बसेरा का निरीक्षण किया. वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. हाल के समय में कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रैन बसेरों में भी काफी बदलाव किए गए हैं. मंत्री ने इस बदलाव का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे और रिकवरी 97 फीसदी के पार
बढ़ती ठंड को देखते हुए बढ़ाई गई बेडों की संख्या
मंत्री का कहना था कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही रैन बसेरों की संख्या में कोई कमी नहीं है. लेकिन फिर भी दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखकर कुछ घनी आबादी वाले इलाके जैसे चांदनी चौक और सराय काले खां बस अड्डा में रैन बसेरों में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण यहां रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए रैन बसेरा में गरम पानी की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही दो वक्त का खान और चाय का भी प्रबंध किया गया है.
256 जगहों पर 400 से अधिक रैन बसेरे
अगर हम आंकड़ों की बात करें तो केजरीवाल सरकार दिल्ली के कुल 256 जगहों पर 400 से अधिक रैन बसेरों चला रही है. जिसमें कुल 7945 बेडों की व्यवस्था है. मंत्री का कहना था कि यह आंकड़े कम हुआ करते थे, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर बरती जाने वाली सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए यह संख्या बढ़ा दी गई है और दिल्ली सरकार कोरोना के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए हर जरूरी कदम उठा रही है.