ETV Bharat / state

हैवान बना थानेदार! 'वसूली' के लिए बीच सड़क दुकानदार को पीटा, VIDEO वायरल

सरिता विहार थाना के एसएचओ अजब सिंह ने लात घूसों से की दुकानदार की पिटाई. थोड़ी देर बाद हवलदार ने लाया डंडा, फिर डंडे से हुई दुकानदार की पिटाई, पिटाई का वीडियो आया सामने.

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 12:27 PM IST

SHO पर लगा आरोप

नई दिल्ली/सरिता विहार: आम जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही जब भक्षक बन जाए तो फिर लोगों की सुरक्षा का क्या होगा. ऐसा ही एक मामला साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार के जसोला में सामने आया है. सरिता विहार थाना के थानाध्यक्ष ने दो हवलदार के साथ मिलकर एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली. पीटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

शिकायत के चलते हुई पिटाई

रात में की पिटाई
14 मार्च समय रात के लगभग 11:30 बजे दो पुलिस वाले एक दुकानदार को पकड़कर गाड़ी के सामने चौराहे पर लाते हैं. कुछ ही देर बाद सरिता विहार थाना के एसएचओ अजब सिंह आते हैं और लात घूसों से दुकानदार की पिटाई शुरू कर देते हैं. थोड़ी देर बाद हवलदार एक डंडा लेकर आता है फिर उसकी डंडे से पीटाई की जाती है.

SHO पर लगा आरोप
इलाके के कुछ दुकानदारों का आरोप है कि काफी लंबे समय से सरिता विहार थाने के एसएचओ दुकानदारों को महीने की वसूली के लिए परेशान किया करता था. दुकानदारों ने इस बाबत दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग के साथ-साथ कई आला अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी.

शिकायत के चलते हुई पिटाई
दूकानदारों का आरोप है कि शिकायत करने के चलते एसएचओ अजब सिंह ने मोहम्मद इब्राहिम नाम के दुकानदार की पिटाई की है. गौरतलब है कि मोहम्मद इब्राहिम भी महीने की वसूली वाली शिकायतकर्ता की फेहरिस्त में शामिल था. मामले में सरिता विहार थाना के एसएचओ अजब सिंह ने चुप्पी साध रखी है. वहीं आला अधिकारी भी मामले में कुछ भी बोलने से बचते नज़र आ रहे हैं.

नई दिल्ली/सरिता विहार: आम जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही जब भक्षक बन जाए तो फिर लोगों की सुरक्षा का क्या होगा. ऐसा ही एक मामला साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार के जसोला में सामने आया है. सरिता विहार थाना के थानाध्यक्ष ने दो हवलदार के साथ मिलकर एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली. पीटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

शिकायत के चलते हुई पिटाई

रात में की पिटाई
14 मार्च समय रात के लगभग 11:30 बजे दो पुलिस वाले एक दुकानदार को पकड़कर गाड़ी के सामने चौराहे पर लाते हैं. कुछ ही देर बाद सरिता विहार थाना के एसएचओ अजब सिंह आते हैं और लात घूसों से दुकानदार की पिटाई शुरू कर देते हैं. थोड़ी देर बाद हवलदार एक डंडा लेकर आता है फिर उसकी डंडे से पीटाई की जाती है.

SHO पर लगा आरोप
इलाके के कुछ दुकानदारों का आरोप है कि काफी लंबे समय से सरिता विहार थाने के एसएचओ दुकानदारों को महीने की वसूली के लिए परेशान किया करता था. दुकानदारों ने इस बाबत दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग के साथ-साथ कई आला अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी.

शिकायत के चलते हुई पिटाई
दूकानदारों का आरोप है कि शिकायत करने के चलते एसएचओ अजब सिंह ने मोहम्मद इब्राहिम नाम के दुकानदार की पिटाई की है. गौरतलब है कि मोहम्मद इब्राहिम भी महीने की वसूली वाली शिकायतकर्ता की फेहरिस्त में शामिल था. मामले में सरिता विहार थाना के एसएचओ अजब सिंह ने चुप्पी साध रखी है. वहीं आला अधिकारी भी मामले में कुछ भी बोलने से बचते नज़र आ रहे हैं.

Visual Send On Ftp, File Name-16 March Daroga Gundagardi ,Total 6 Files


 लोकेशन-सरीता विहार
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार
Mob-9971547369

दिल्ली में दरोगा की गुंडागर्दी का सामने आया वीडियो ....


सरिता विहार के थानाध्यक्ष अजब सिंह खुलेआम सड़क पर अपने पुलिस साथियों के साथ कर रहे हैं एक आदमी की पिटाई ....


रक्षक बनने वाली पुलिस खुद ही बन गई भक्षक....


साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं...


एंकर --- आम जनता की रक्षक बनने वाली दिल्ली पुलिस ही जब खुद बन जाए भक्षक तो फिर दिल्ली की सुरक्षा का क्या होगा ,,,,,, जी हां ऐसा ही एक मामला साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार स्थित जसोला इलाके का है, जहां पर खुद सरिता विहार थाने के थानाध्यक्ष अपने पद के गुरुर में इतने मस्त थे की कल देर रात अपने दो हवलदार के साथ मिलकर एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली लेकिन दुकान के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे ने दरोगा जी की सारी हरकतें कैद कर ली । 


वी ओ 1-- दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी दिल्ली की सुरक्षा के हमेशा तमाम दावे करते दिखते हैं लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा वर्दी वाला गुंडा जो कि खुद साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार थाने का दरोगा है ......जी हां गौर से देखिए इस सीसीटीवी फुटेज को दिन 14 मार्च समय रात के लगभग 11:30 बजे। दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी आकर रूकती है और गाड़ी में से निकले हुए एक पुलिस वाले ने बाहर आते ही नजदीक खड़े इस आदमी को चांटा मारा और भगा दिया,  फिर थोड़ी देर बाद दो पुलिस वाले एक दुकानदार को पकड़कर गाड़ी के सामने चौराहे पर लाते हैं और कुछ ही देर बाद सरिता विहार थाने के दबंग एसएचओ अजब सिंह आते हैं और लात घूसो से दुकानदार की पिटाई शुरू कर देते हैं.... आप देख सकते हैं की किस तरीके से दुकानदार के दोनों हाथ पुलिस वालों ने पकड़ रखे हैं और एसएचओ लगातार चांटे, लात, घूसे बरसा रहा है.... दुकानदार लगातार हाथ जोड़ रहा है लेकिन दरोगा जी लगातार पिटाई करते नजर आ रहे हैं . अभी भी पुलिस को चैन नहीं पड़ा और थोड़ी देर बाद हवलदार एक डंडा लेकर आता है बस फिर क्या था दरोगा जी फिर शुरू हो गए दुकानदार की डंडे से जमकर पिटाई कर डाली वर्दी के नशे में चूर दरोगा जी ने इस आदमी की पिटाई करी और फिर धमकी देकर चलते बने . 


बाइट --- मौहम्मद इब्राहिम -- पीडित (लाईट ब्लू शर्ट) । ( जिसकी पुलिस ने पिटाई की है ) 


वी ओ 2-- दरअसल इलाके के कुछ दुकानदारों का आरोप है कि काफी लंबे समय से सरिता विहार थाने के एसएचओ दुकानदारों को महीने की वसूली के लिए परेशान किया करते थे जिसके चलते इलाके के दुकानदारों ने दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग के साथ साथ कई आला अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी और इसी के चलते सरिता विहार थाने के एसएचओ अजब सिंह ने गुस्से में आकर मोहम्मद इब्राहिम नाम के इस दुकानदार की पिटाई कर डाली गौरतलब है कि मोहम्मद इब्राहिम भी शिकायतकर्ता की फेहरिस्त में शामिल था अब ऐसे में जहां सरिता विहार थाने के एसएचओ अजब सिंह इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं वहीं जिले की कमान संभालने वाले डीसीपी साहब भी मीडिया से इस मामले में कोई बात करने को तैयार नहीं है . 


बाईट --- किशन विधूड़ी ( इलाके का पेरशान दुकानदार )


                                    पुलिस की गुंडागर्दी कि यह वीडियो सामने आने के बाद देखना अब यह होगा कि क्या पुलिस के आला अधिकारी ऐसे वर्दी वाले गुंडे पर कोई विभागीय कार्यवाही करते हैं या नहीं ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.