नई दिल्ली: सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 250 क्वार्टर अवैध शराब और स्कूटी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय के रूप में की गई है, जो जैतपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस को देख भागने की कोशिश
डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के मामलों को देखते हुए सरिता विहार एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को उसकी स्कूटी में कुछ संदिग्ध सामान ले जाते हुए देखा. जब उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया, तो उसने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस स्टाफ ने उसे स्कूटी समेत पकड़ लिया.