ETV Bharat / state

Flyover Repair Work: सरिता विहार फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य शुरू होने में अभी और लगेगा समय - फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य

दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य शुरू होने में अभी करीब एक हफ्ता का और वक्त लग सकता है.

delhi news
सरिता विहार फ्लाईओवर का मरम्मत
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 5:16 PM IST

सरिता विहार फ्लाईओवर का मरम्मत

नई दिल्ली: दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य में अभी और कुछ दिन की देरी हो सकती है. फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य की वजह से बंद होने की जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बीते 6 जून को दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि 7 जून से अगले 50 दिनों के लिए फ्लाईओवर को बंद किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर यातायात निर्देशिका भी जारी की थी और लोगों से वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल करने की अपील की गई थी, लेकिन PWD के द्वारा मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं किया जा सका है.

जानकारी के अनुसार, जब पीडब्ल्यूडी मंत्री का कार्यभार आतिशी ने संभाला था, तो उसके बाद चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य शुरू हुआ था. उस दौरान कई जगह जाम से दिल्लीवासियों को जूझना पड़ा था. इसके बाद अतिशी ने पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया कि किसी भी फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य से पहले दिल्ली सरकार की अनुमति लिया जाए और जनता के सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए. ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

मथुरा रोड पर स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य के लिए भी पीडब्ल्यूडी के द्वारा आवेदन देकर दिल्ली सरकार से फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य करने की अनुमति मांगी गई है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है. जिसके कारण सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य शुरू होने में अभी करीब एक हफ्ता का और वक्त लग सकता है. पीडब्ल्यूडी के सूत्रों की मानें तो सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत की जरूरत है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार से इसके मरम्मत की अनुमति मांगी गई है. जैसे ही अनुमति मिलेगी इसका मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा.

बता दें, दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में से एक है. इस फ्लाईओवर पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. इसलिए फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की गई है, ताकि यहां से आवाजाही करने वाले यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. मरम्मत कार्य को 4 चरणों में बांटा गया हैं. प्रत्येक चरण में 12-12 दिन के करीब समय लगेगा. इस तरह से कुल 50 दिनों तक फ्लाईओवर पर यातायात प्रभावित होगी. इस दौरान एक तरफ के लेन को पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोला जाएगा. जबकि दूसरे तरफ लेन बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें : मरम्मत कार्य की वजह से सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिनों के लिए बंद

सरिता विहार फ्लाईओवर का मरम्मत

नई दिल्ली: दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य में अभी और कुछ दिन की देरी हो सकती है. फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य की वजह से बंद होने की जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बीते 6 जून को दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि 7 जून से अगले 50 दिनों के लिए फ्लाईओवर को बंद किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर यातायात निर्देशिका भी जारी की थी और लोगों से वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल करने की अपील की गई थी, लेकिन PWD के द्वारा मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं किया जा सका है.

जानकारी के अनुसार, जब पीडब्ल्यूडी मंत्री का कार्यभार आतिशी ने संभाला था, तो उसके बाद चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य शुरू हुआ था. उस दौरान कई जगह जाम से दिल्लीवासियों को जूझना पड़ा था. इसके बाद अतिशी ने पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया कि किसी भी फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य से पहले दिल्ली सरकार की अनुमति लिया जाए और जनता के सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए. ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

मथुरा रोड पर स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य के लिए भी पीडब्ल्यूडी के द्वारा आवेदन देकर दिल्ली सरकार से फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य करने की अनुमति मांगी गई है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है. जिसके कारण सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य शुरू होने में अभी करीब एक हफ्ता का और वक्त लग सकता है. पीडब्ल्यूडी के सूत्रों की मानें तो सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत की जरूरत है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार से इसके मरम्मत की अनुमति मांगी गई है. जैसे ही अनुमति मिलेगी इसका मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा.

बता दें, दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में से एक है. इस फ्लाईओवर पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. इसलिए फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की गई है, ताकि यहां से आवाजाही करने वाले यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. मरम्मत कार्य को 4 चरणों में बांटा गया हैं. प्रत्येक चरण में 12-12 दिन के करीब समय लगेगा. इस तरह से कुल 50 दिनों तक फ्लाईओवर पर यातायात प्रभावित होगी. इस दौरान एक तरफ के लेन को पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोला जाएगा. जबकि दूसरे तरफ लेन बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें : मरम्मत कार्य की वजह से सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिनों के लिए बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.