ETV Bharat / state

रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी

नोएडा के सेक्टर बीटा 1 में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है. अभिभावकों का कहना हैं कि स्कूल ने ट्यूशन फीस में 50% छूट देने के नाम पर बच्चों का एडमिशन करवा लिया, लेकिन उनकी फीस कम नहीं की. शिकायतों के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

d
d
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:02 PM IST

रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर धोखाधड़ी का आरोप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 में रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर अभिभावकों ने दाखिले एवं ट्यूशन फीस में 50% छूट देने के नाम पर धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिसकी शिकायत लगातार अभिभावक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी से करते आ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम अंकित कुमार को सौंपा.


दरअसल रियान इंटरनेशनल स्कूल में जब अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद स्कूल प्रबंधक ने बताया कि यहां पर आपके बच्चे को दाखिले व ट्यूशन फीस में 50% की छूट दी जाएगी. इसके लिए आपको सैंट मार्टिन स्कूल व मनोरंजन नर्सरी स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाना होगा. वहीं पर आपको सर्टिफिकेट के लिए उचित डोनेशन भी देना होगा. अभिभावकों ने रियान स्कूल में 50% छूट को देखते हुए स्कूल प्रबंधक के बताए गए दोनों स्कूलों में से किसी एक स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाकर रेयान स्कूल में जमा कर दिए.

इसके बाद उनके बच्चे का दाखिला हो गया और उनसे 50% की छूट के साथ फीस ली जाने लगी. 4 से 5 महीने के बाद ही रेयान स्कूल में बच्चों से 100% फीस वसूलने शुरू कर दी, जिसका अभिभावकों ने विरोध किया और तभी से अभिभावक उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने दाखिले एवं मासिक फीस में 50% छूट के नाम पर सेंट मार्टिन स्कूल एवं मनोरंजन नर्सरी स्कूल के साथ मिलकर बच्चों के अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी लूट एवं भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया. इसकी शिकायत अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं संबंधित थाने में तहरीर दी थी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र सौंपकर करोड़ों रुपए के घोटाले को उजागर करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर से शुरू होगा दिल्ली पुस्तक मेला, इन किताबों का है ट्रेंड

प्रधानाचार्य खुद को बताती है भाजपा की केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार

अभिभावकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा से भी इस प्रकरण की शिकायत की. पिछले 7 महीने से आज तक लगातार अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बावजूद इस प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य अभिभावकों से कहती है कि वह देश के केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के रसूखदार नेता की रिश्तेदार है. इसलिए कोई भी कार्यवाही नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि इस बात से यह प्रतीत होता है कि इसीलिए पिछले 7 महीने से इस प्रकरण में कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है. जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एवं सामाजिक कार्यकर्ता इस प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों को जेल भेजने की मांग को लेकर भूख हड़ताल करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर धोखाधड़ी का आरोप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 में रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर अभिभावकों ने दाखिले एवं ट्यूशन फीस में 50% छूट देने के नाम पर धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिसकी शिकायत लगातार अभिभावक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी से करते आ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम अंकित कुमार को सौंपा.


दरअसल रियान इंटरनेशनल स्कूल में जब अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद स्कूल प्रबंधक ने बताया कि यहां पर आपके बच्चे को दाखिले व ट्यूशन फीस में 50% की छूट दी जाएगी. इसके लिए आपको सैंट मार्टिन स्कूल व मनोरंजन नर्सरी स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाना होगा. वहीं पर आपको सर्टिफिकेट के लिए उचित डोनेशन भी देना होगा. अभिभावकों ने रियान स्कूल में 50% छूट को देखते हुए स्कूल प्रबंधक के बताए गए दोनों स्कूलों में से किसी एक स्कूल में जाकर वहां से सर्टिफिकेट लाकर रेयान स्कूल में जमा कर दिए.

इसके बाद उनके बच्चे का दाखिला हो गया और उनसे 50% की छूट के साथ फीस ली जाने लगी. 4 से 5 महीने के बाद ही रेयान स्कूल में बच्चों से 100% फीस वसूलने शुरू कर दी, जिसका अभिभावकों ने विरोध किया और तभी से अभिभावक उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने दाखिले एवं मासिक फीस में 50% छूट के नाम पर सेंट मार्टिन स्कूल एवं मनोरंजन नर्सरी स्कूल के साथ मिलकर बच्चों के अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी लूट एवं भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया. इसकी शिकायत अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं संबंधित थाने में तहरीर दी थी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र सौंपकर करोड़ों रुपए के घोटाले को उजागर करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर से शुरू होगा दिल्ली पुस्तक मेला, इन किताबों का है ट्रेंड

प्रधानाचार्य खुद को बताती है भाजपा की केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार

अभिभावकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा से भी इस प्रकरण की शिकायत की. पिछले 7 महीने से आज तक लगातार अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बावजूद इस प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य अभिभावकों से कहती है कि वह देश के केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के रसूखदार नेता की रिश्तेदार है. इसलिए कोई भी कार्यवाही नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि इस बात से यह प्रतीत होता है कि इसीलिए पिछले 7 महीने से इस प्रकरण में कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है. जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एवं सामाजिक कार्यकर्ता इस प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों को जेल भेजने की मांग को लेकर भूख हड़ताल करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.