ETV Bharat / state

आश्रम चौक पर रिंग रोड का ट्रैफिक रूट डायवर्ट - Construction of flyover at Ashram Chowk

आश्रम चौक पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से आश्रम चौक के पास रिंग रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. जो लोग महारानी बाग के तरफ से आश्रम चौक के फ्लाईओवर के नीचे से आकर पहले राइट मुड़कर भोगल की तरफ जाते थे. उनको अब लेफ्ट में मथुरा रोड पर मुड़ना होगा और एनएफसी से यू-टर्न लेकर फिर रिंग रोड पर आना होगा.

ट्रैफिक रूट डायवर्ट, देखें वीडियो
ट्रैफिक रूट डायवर्ट, देखें वीडियो
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आश्रम चौक पर हो रहे अंडरपास के निर्माणकार्य की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा आश्रम चौक के पास रिंग रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. अब महारानी बाग की तरफ से आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से कोई भी लाजपत नगर के तरफ आता है तो आश्रम चौक से यहां राइट टर्न की अनुमति नहीं है. वहां पर आज वेरीकेडिंग की गई है उसको मथुरा रोड पर लेफ्ट टर्न करना होगा और मथुरा रोड पर आगे जाकर एनएफसी से यू-टर्न लेकर रिंग रोड आना होगा और फिर लाजपत नगर के तरफ और घर के तरफ जाना होगा.

ट्रैफिक रूट डायवर्ट, देखें वीडियो


डायवर्ट किया गया रिंग रोड का ट्रैफिक
साउथ रेंज के ट्रैफिक डीसीपी के आदेश में बताया गया है कि आश्रम चौक पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से आश्रम चौक के पास रिंग रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. जो लोग महारानी बाग की तरफ से आश्रम चौक के फ्लाईओवर के नीचे से आकर पहले राइट मुड़कर भोगल की तरफ जाते थे. उनको अब लेफ्ट मथुरा रोड पर मुड़ना होगा और एनएफसी से यू-टर्न लेकर फिर रिंग रोड पर आना होगा. साथ ही भोगल और श्रीनिवासपुरी के तरफ जाना होगा. यह कदम आश्रम चौक पर हो रहे निर्माण कार्य की वजह से उठाया गया है.



ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, 246 दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स

ये भी पढ़ें- नशे की सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

आश्रम चौक फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेडिंग
आश्रम चौक पर बीते महीनों से अंडरपास के निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी और इस कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यह डायवर्जन किया गया है. लोगों के लिए एनएफसी से यू-टर्न लेने को कहा गया है. वहीं रिंग रोड पर आश्रम चौक फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेड लगा दी गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली आश्रम चौक पर हो रहे अंडरपास के निर्माणकार्य की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा आश्रम चौक के पास रिंग रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. अब महारानी बाग की तरफ से आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से कोई भी लाजपत नगर के तरफ आता है तो आश्रम चौक से यहां राइट टर्न की अनुमति नहीं है. वहां पर आज वेरीकेडिंग की गई है उसको मथुरा रोड पर लेफ्ट टर्न करना होगा और मथुरा रोड पर आगे जाकर एनएफसी से यू-टर्न लेकर रिंग रोड आना होगा और फिर लाजपत नगर के तरफ और घर के तरफ जाना होगा.

ट्रैफिक रूट डायवर्ट, देखें वीडियो


डायवर्ट किया गया रिंग रोड का ट्रैफिक
साउथ रेंज के ट्रैफिक डीसीपी के आदेश में बताया गया है कि आश्रम चौक पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से आश्रम चौक के पास रिंग रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. जो लोग महारानी बाग की तरफ से आश्रम चौक के फ्लाईओवर के नीचे से आकर पहले राइट मुड़कर भोगल की तरफ जाते थे. उनको अब लेफ्ट मथुरा रोड पर मुड़ना होगा और एनएफसी से यू-टर्न लेकर फिर रिंग रोड पर आना होगा. साथ ही भोगल और श्रीनिवासपुरी के तरफ जाना होगा. यह कदम आश्रम चौक पर हो रहे निर्माण कार्य की वजह से उठाया गया है.



ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, 246 दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स

ये भी पढ़ें- नशे की सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

आश्रम चौक फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेडिंग
आश्रम चौक पर बीते महीनों से अंडरपास के निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी और इस कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यह डायवर्जन किया गया है. लोगों के लिए एनएफसी से यू-टर्न लेने को कहा गया है. वहीं रिंग रोड पर आश्रम चौक फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेड लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.