ETV Bharat / state

Delhi Police: मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया ओखला औद्योगिक थाने का घेराव

ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में हुए बिल्डिंग हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर ओखला थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया.

ओखला औद्योगिक थाने का घेराव
ओखला औद्योगिक थाने का घेराव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 6:06 PM IST

ओखला औद्योगिक थाने का घेराव

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. अब इस मामले को लेकर परिजनों ने शनिवार को ओखला औद्योगिक थाने का घेराव किया. इस दौरान परिजनों ने मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

परिजनों ने बताया कि 20 फीट गहरे बेसमेंट में काम हो रहा था. लेकिन वहाँ कोई भी सेफ्टी मेजर नहीं अपनाया गया था. उसी दौरान दीवार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतक मिंटू के छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनका क्या होगा, इसलिए सरकार उनको मुआवजा दें. प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि घटना के तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक डेड बॉडी नहीं मिली है.

वहीं, इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओखला थाने में आईपीसी की धारा 288, 337, 304A में केस दर्ज कर प्लॉट के मालिक 42 वर्षीय तरुण गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें, इस हादसे में 18 वर्षीय रमन और 50 वर्षीय मिंटू की मौत हुई है. परीजनों ने बताया है कि मिंटू के चार बच्चे हैं और उनके घर में इकलौता वे कमाने वाले थे. मृतक मिंटू बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे.

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार गिड़ गई थी, जिनमें से दो की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, तीन-चार लोगों को हल्की चोटे आई थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Deadly attack: नरेला में छात्र और राहगीरों पर चापड़ से जानलेवा हमला
  2. नोएडा में छज्जे का प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप, पति-पत्नी घायल

ओखला औद्योगिक थाने का घेराव

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. अब इस मामले को लेकर परिजनों ने शनिवार को ओखला औद्योगिक थाने का घेराव किया. इस दौरान परिजनों ने मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

परिजनों ने बताया कि 20 फीट गहरे बेसमेंट में काम हो रहा था. लेकिन वहाँ कोई भी सेफ्टी मेजर नहीं अपनाया गया था. उसी दौरान दीवार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतक मिंटू के छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनका क्या होगा, इसलिए सरकार उनको मुआवजा दें. प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि घटना के तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक डेड बॉडी नहीं मिली है.

वहीं, इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओखला थाने में आईपीसी की धारा 288, 337, 304A में केस दर्ज कर प्लॉट के मालिक 42 वर्षीय तरुण गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें, इस हादसे में 18 वर्षीय रमन और 50 वर्षीय मिंटू की मौत हुई है. परीजनों ने बताया है कि मिंटू के चार बच्चे हैं और उनके घर में इकलौता वे कमाने वाले थे. मृतक मिंटू बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे.

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार गिड़ गई थी, जिनमें से दो की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, तीन-चार लोगों को हल्की चोटे आई थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Deadly attack: नरेला में छात्र और राहगीरों पर चापड़ से जानलेवा हमला
  2. नोएडा में छज्जे का प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप, पति-पत्नी घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.