नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इसका शुभारंभ जागृति समाज की अध्यक्षा राधिका राव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के सीएमओ एनटीपीसी दादरी डॉ. कमल पुरुषोत्तम ने बताया कि ये एनटीपीसी दादरी का 29वां नेत्र चिकित्सा शिविर है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समीवर्ती ग्रामों के अधिकतम लोग इस शिविर में लाभ उठाने आये हैं.
जागृति समाज की अध्यक्षा राधिका राव ने कहा कि नेत्र दिमाग का आईना होता है और यह अनमोल है. एनटीपीसी दादरी समीपवर्ती ग्रामवासियों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए चिकित्सा शिविर कराती आयी है और भविष्य में भी कराती रहेगी. इस शिविर में समीपवर्ती क्षेत्रों के कुल 436 मरीजों का पंजीकरण हुआ. शिविर में एनटीपीसी दादरी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल पुरुषोत्तम के कुशल नेतृत्व में स्थानीय अस्पताल के डाक्टरों एवं आई केयर आई हॉस्पिटल नोएडा की विशेषज्ञ टीम द्वारा मरीजों की जांच कर लैंस प्रत्यारोपण विधि से उनका ऑपरेशन किया जायेगा. कार्यक्रम में महाप्रबंधक जी के मोहंती, जागृति समाज की उप अध्यक्षाएं सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण और जागृति समाज सदस्याएं उपस्थित थे.
इस 6 दिवसीय शिविर में आई केयर आई हॉस्पिटल नोएडा में उनके विशेषज्ञों की टीम आपरेशन एवं मरीजों की देखभाल करेगी. शिविर का समापन 18 फरवरी, 2023 को होगा. यह कार्यक्रम एनटीपीसी दादरी अस्पताल के सीएमओ डॉ. कमाल पुरुषोत्तम एवं एनटीपीसी दादरी के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के ए के घिल्डियाल के नेतृत्व में कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023: इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश के साथ ही देश का भी होगा विकास- उद्योगपति
मशहूर क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां पर उन्होंने डेल्टा टू में बनाई गई कपिल देव लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर गांव और शहर में इस तरह की लाइब्रेरी होनी चाहिए, ताकि युवाओं को चीजों का सही ज्ञान हो सके और वह देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सके. ग्रामीणों की ओर से चलाई गई इस मुहिम के तहत डेल्टा टू में लाइब्रेरी बनाई गई हैं. इस दौरान दादरी विधानसभा से विधायक तेजपाल नागर कार्यक्रम में उपस्थित रहे. पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन