ETV Bharat / state

AAP सरकार की वजह से नहीं हुआ विकास कार्य- रमेश बिधूड़ी

लोकसभा चुनाव से पहले सभी नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता के बीच अपनी दावेदारी को सही साबित कर रहे हैं. साउथ दिल्ली के निवर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी ने AAP सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

AAP सरकार की वजह से नहीं हुआ विकास कार्य- रमेश बिधूड़ी
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के निवर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ीने भी अपने द्वारा किए गए 5 साल के कार्यकाल के ब्यौरा जनता के बीच रख रहे हैं. साथ ही उन कामों को भी गिना रहे हैं जिन कामों को वो नहीं करा पाए. उनका आरोप है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के द्वारा समस्या उत्पन्न की गई, जिस वजह से वह कार्य नहीं करवा पाए.

AAP सरकार की वजह से नहीं हुआ विकास कार्य- रमेश बिधूड़ी

रमेश बिधूरी का दावा है कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. कई ऐसे विकास कार्यों को कराया है जो वर्षो से लंबित पड़ा हुआ था. उनमें से एक काम है ओखला में अंडर पास का निर्माण. अंडर पास के निर्माण के बाद हजारों लोगों को इसका लाभ मिला है.

साथ ही रमेश बिधूड़ीका यह भी कहना है कि उनके क्षेत्र में ऐसे कई बड़े काम है जिनको वह केजरीवाल सरकार के विरोध और संवेदनहीनता के कारण नहीं करा पाए हैं. बिधूरी का आरोप है कि चौथे फेज के मेट्रो कार्य में केजरीवाल सरकार की वजह से देरी हो रही है जिस वजह से चौथे फेज का मेट्रो नहीं बन पा रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का चौथा फेज प्रोजेक्टेड है. जो तुग़लकाबाद से लेकर एयरोसिटी तक प्रस्तावित है. तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच कुल 15 मेट्रो स्टेशन बनाने जाने प्रस्तावित हैं, जिनमें 1 तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, 2 मां आनंदमई मार्ग जंक्शन, 3 तिगरी, 4 खानपुर, 5 अंबेडकरनगर, 6 साकेत, 7 साकेत जी ब्लॉक, 8 लाडो सराय, 9 महरौली, 10 किशनगढ़, 11 मसूदपुर, 12 वसंतकुंज, 13 रंगपुरी डिपो, 15 महिपालपुर, 15 आईजीआई एयरपोर्ट तक कुल 15 स्टेशन बनाने जाने हैं.

इस मेट्रो लाइन के बन जाने के बाद एमबी रोड पर लगने वाले भयंकर जाम से मुक्ति मिलने की संभावना है लेकिन यह कार्य अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाया है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के निवर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ीने भी अपने द्वारा किए गए 5 साल के कार्यकाल के ब्यौरा जनता के बीच रख रहे हैं. साथ ही उन कामों को भी गिना रहे हैं जिन कामों को वो नहीं करा पाए. उनका आरोप है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के द्वारा समस्या उत्पन्न की गई, जिस वजह से वह कार्य नहीं करवा पाए.

AAP सरकार की वजह से नहीं हुआ विकास कार्य- रमेश बिधूड़ी

रमेश बिधूरी का दावा है कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. कई ऐसे विकास कार्यों को कराया है जो वर्षो से लंबित पड़ा हुआ था. उनमें से एक काम है ओखला में अंडर पास का निर्माण. अंडर पास के निर्माण के बाद हजारों लोगों को इसका लाभ मिला है.

साथ ही रमेश बिधूड़ीका यह भी कहना है कि उनके क्षेत्र में ऐसे कई बड़े काम है जिनको वह केजरीवाल सरकार के विरोध और संवेदनहीनता के कारण नहीं करा पाए हैं. बिधूरी का आरोप है कि चौथे फेज के मेट्रो कार्य में केजरीवाल सरकार की वजह से देरी हो रही है जिस वजह से चौथे फेज का मेट्रो नहीं बन पा रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का चौथा फेज प्रोजेक्टेड है. जो तुग़लकाबाद से लेकर एयरोसिटी तक प्रस्तावित है. तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच कुल 15 मेट्रो स्टेशन बनाने जाने प्रस्तावित हैं, जिनमें 1 तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, 2 मां आनंदमई मार्ग जंक्शन, 3 तिगरी, 4 खानपुर, 5 अंबेडकरनगर, 6 साकेत, 7 साकेत जी ब्लॉक, 8 लाडो सराय, 9 महरौली, 10 किशनगढ़, 11 मसूदपुर, 12 वसंतकुंज, 13 रंगपुरी डिपो, 15 महिपालपुर, 15 आईजीआई एयरपोर्ट तक कुल 15 स्टेशन बनाने जाने हैं.

इस मेट्रो लाइन के बन जाने के बाद एमबी रोड पर लगने वाले भयंकर जाम से मुक्ति मिलने की संभावना है लेकिन यह कार्य अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाया है.

Intro:डेडलाइन- साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र (ओखला और एम बी रोड)

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और नेता अपने विकास कार्यों और उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे हैं इसी क्रम में साउथ दिल्ली के निवर्तमान सांसद रमेश बिधूरी ने भी अपने द्वारा किए गए 5 साल के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को जनता के बीच रख रहे हैं और साथ ही उन कामों को भी गिना रहे हैं जिन कामों को वोंदिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के द्वारा समस्या उत्पन्न करने के कारण नहीं करा पाए ऐसे ही कुछ विकास कार्यों की हकीकत हम आपको बता रहे हैं ।


Body:दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी का दावा है कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और कई ऐसे विकास कार्यों को कराया है जो वर्षो से लंबित पड़ा हुआ था उनमें से एक काम है ओखला में अंडर पास का निर्माण इस अंडर पास के निर्माण के बाद हजारों लोगों को इसका लाभ मिला है दरअसल जिन लोगों को पहले ओखला के तरफ से कालिंदी कुंज आश्रम या नोएडा जाना होता था उनको पहले बदरपुर हो करके जाना पड़ता था लेकिन इस अंडर पास के निर्माण के बाद काफी लोगों को सहूलियत हुई है और लोग अब सीधा ओखला गोलचक्कर के आगे अंडरपास पार करके आश्रम और फिर आगे कालिंदी कुंज और नोएडा के तरफ आसानी से चले जाते हैं हमारी तहकीकात में सांसद रमेश बिधूरी के द्वारा किया गया यह कार्य सही पाया गया है

हाथ रमेश बिधूरी का यह भी कहना है कि उनके क्षेत्र में ऐसे कई बड़े काम है जिनको वह केजरीवाल सरकार के विरोध और संवेदनहीनता के कारण नहीं करा पाए हैं उनमें से मुख्य विकास का कार्य चौथे फेस के मेट्रो कार्य है जिसमें लगातार केजरीवाल सरकार की वजह से देरी हो रही है जिस वजह से 4 फेस का मेट्रो नहीं बन पा रहा है यहां आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का चौथा फेस प्रोजेक्टेड है जो तुग़लकाबाद से लेकर एयरोसिटी तक प्रस्तावित है तुग़लकाबाद से एरो सिटी के बीच कुल 15 मेट्रो स्टेशन बनाने जाने प्रस्तावित हैं जिनमें 1 तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी ,2मां आनंदमई मार्ग जंक्शन 3 तिगरी 4खानपुर 5अंबेडकरनगर 6साकेत 7साकेत जी ब्लॉक 8लाडो सराय 9 महरौली 10किशनगढ़ 11मसूदपुर 12वसंतकुंज 13रंगपुरी डिपो 15महिपालपुर 15आईजीआईएयरपोर्ट तक कुल 15 स्टेशन बनाने जाने हैं इस मेट्रो लाइन के बन जाने के बाद एमबी रोड पर लगने वाले भयंकर जाम से मुक्ति मिलने की संभावना है लेकिन यह कार्य अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाया है ।



Conclusion:बरहाल राजनीति का पारा गरम है चुनाव का मौसम है बड़हाल नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और जनता के बीच अपनी दावेदारी को सही साबित कर रहे हैं लेकिन जनता किनके बातों को सही मानेगी और किन को जीत का सेहरा पहनाएगी और किसको हार का आईना दिखाएगी यह चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.