नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का भ्रम दूर करने के लिए किसानों तक सीधा संवाद करने के लिए देश भर में किसान रैलियां, किसान पंचायतें आदि का आयोजन भाजपा द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा निकाल रहे हैं.
वो अपने यात्रा के दूसरे दिन यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कालकाजी, संगम विहार व देवली विधान सभा में यात्रा निकाली. यह यात्रा इस्कॉन मन्दिर से शुरू होकर, कालकाजी, नेहरू प्लेस, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन व संगम विहार से होकर गुजरी.
गोविंदपुरी में जनसभा को किया संबोधित
सांसद रमेश बिधूड़ी ने किसान कल्याण समर्थन यात्रा के दौरान गोविंदपुरी में जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ राजनीतिक दल अपनी दाल गलाने पर लगे हुए हैं.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सभा में गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसान कानून को लेकर दिल्ली और देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में उन्होंने कृषि कानून की कॉपियां फाड़ कर संविधान के खिलाफ कार्य किया है. लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद से पास हुआ कानून कैसे कोई मुख्यमंत्री फाड़ सकता है.
सांसद बिधूड़ी ने कहा कि इस नए कृषि कानून से अब किसान मंडियों के मोहताज नहीं रह गए हैं. वे अपनी फसल जहां उन्हें उचित दाम मिले वहां बेच सकते हैं. जनसभा में सांसद बिधूड़ी ने किसानों और अन्य तबकों के चहुंमुखी विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
दूसरे दिन देवली में हुआ यात्रा का समापन
दूसरे दिन यात्रा का समापन देवली गांव में हुआ. रमेश बिधूड़ी अपने लोकसभा क्षेत्र में नए कृषी कानूनों के समर्थन में यात्रा निकाल रहे हैं, जिसके दूसरे दिन का समापन देवली में हुआ. आगे की यात्रा की शुरुआत अगले दिन करेंगे.