नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों द्वारा लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का आज 28वां दिन था.
आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान 15 दिसंबर को हिंसा हुई थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था. हालांकि, यूनिवर्सिटी के बंद के दौरान भी विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहा था.
अपनी मांग पर अडे़ प्रदर्शनकारी
छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन यूनिवर्सिटी के गेट नंबर- 7 के पास किया जा रहा है. हालांकि, इस दौरान यहां पर यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. वहीं प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सीएए को वापस लिया जाए.