ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti Shobha Yatra: सरिता विहार में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा - हनुमान जयंती न्यूज

हनुमान जयंती के मौके पर आज दिल्ली के कई हिस्सों में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:30 PM IST

हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा

नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस कड़ी में दिल्ली में भी श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल है. राजधानी के मशहूर और प्राचीन हनुमान मंदिरों से शोभायात्रा निकाली जा रही है, हजारों की संख्या में हिन्दू श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के सरिता विहार में जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और शोभायात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि शोभायात्रा पूरे सरिता विहार में घूम रही है, क्षेत्रवासियों का खूब समर्थन मिल रहा है. यात्रा के दौरान शोभा यात्रा पर पुष्प की वर्षा की जा रही है. इस यात्रा में शामिल एक अन्य ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के परम भक्त अंजनी पुत्र महावीर का आज जन्मोत्सव है, जिसको लेकर लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान हनुमान जी को भोग लगाया गया.

ये भी पढ़ें: Tiranga March: विपक्षी दलों ने निकाला 'तिरंगा मार्च', खड़गे बोले सत्ता पक्ष ने बोलने नहीं दिया

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: देशभर में रामनवमी पर कई जगह शोभा यात्रा के दौरान हिंसा देखने को मिली थी. आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसको लेकर एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच हिंसात्मक घटनाएं हुई थी. ऐसे में इस बार दिल्ली पुलिस की ओर से रामनवमी और हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में रूट डायवर्ट और छोटी कर यात्रा निकालने की अनुमति दे दी गई.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: जहांगीरपुरी में 200 मीटर तक शोभायात्रा निकालने की मंजूरी, ड्रोन से हो रही निगरानी

हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा

नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस कड़ी में दिल्ली में भी श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल है. राजधानी के मशहूर और प्राचीन हनुमान मंदिरों से शोभायात्रा निकाली जा रही है, हजारों की संख्या में हिन्दू श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के सरिता विहार में जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और शोभायात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि शोभायात्रा पूरे सरिता विहार में घूम रही है, क्षेत्रवासियों का खूब समर्थन मिल रहा है. यात्रा के दौरान शोभा यात्रा पर पुष्प की वर्षा की जा रही है. इस यात्रा में शामिल एक अन्य ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के परम भक्त अंजनी पुत्र महावीर का आज जन्मोत्सव है, जिसको लेकर लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान हनुमान जी को भोग लगाया गया.

ये भी पढ़ें: Tiranga March: विपक्षी दलों ने निकाला 'तिरंगा मार्च', खड़गे बोले सत्ता पक्ष ने बोलने नहीं दिया

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: देशभर में रामनवमी पर कई जगह शोभा यात्रा के दौरान हिंसा देखने को मिली थी. आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसको लेकर एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच हिंसात्मक घटनाएं हुई थी. ऐसे में इस बार दिल्ली पुलिस की ओर से रामनवमी और हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में रूट डायवर्ट और छोटी कर यात्रा निकालने की अनुमति दे दी गई.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: जहांगीरपुरी में 200 मीटर तक शोभायात्रा निकालने की मंजूरी, ड्रोन से हो रही निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.