ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जिस्म फरोशी में ढकेल रही थी मृतका, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार - गोविंदपुरी में महिला की हत्या

गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में एक कमरे में मृत मिली महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. इस मामले में साउथ-ईस्ट जिले की पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र (govindpuri police station) में एक कमरे में मृत मिली महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मृतक महिला गिरफ्तार आरोपी महिला को वेश्यावृत्ति के लिए जबरन दबाव डाल रही थी. जिसकी वजह से आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और फिर मृतिका शीला देवी को कमरे में बंद कर फरार हो गए थे.

जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर को मुकेश यादव नाम के एक युवक ने गोविंदपुरी पुलिस को सूचना दी कि उसकी मौसी शीला देवी अपने कमरे में मृत पड़ी हुई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात से फोन ना उठाने पर वह उन्हे देखने पहुंचा था जहां वह अपने कमरे में मृत पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- Crime Diary : कहां हुई बुजुर्ग से लूटपाट और कहां चली गोलियां, जानिए जिले का पूरा हाल

जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस और डंप डाटा के आधार पर पुलिस टीम ने फरीदाबाद में रहने वाले अक्षय यादव और उनकी पत्नी मोनिका भारद्वाज यादव को गिरफ्तार किया. आरोपियों के गिरफ्तारी से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से रंगे कपड़े और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मोनिका ने बताया कि वह शीला देवी के घर पर घरेलू सहायिका का काम करती थी. जबकि उसका पति अक्षय आटो चालक है.

ये भी पढ़ें-मासूम के सामने ही पिता ने मां का रेत दिया गला, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

शीला देवी मोनिका को पिछले कई महीनों से लगातार वेश्यावृत्ति के लिए दबाव बना रही थी. लगातार बन रहे अनुचित दबाव से मोनिका परेशान थी, जिसकी शिकायत उसने अपने पति से की. जिसके बाद पति पत्नी ने मिलकर शीला देवी को मारने की योजना बनाई और फिर शीला देवी के गले पर चाकू से वार कर कमरे को बाहर से बंद कर दोनों पति-पत्नी फरार हो गए.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र (govindpuri police station) में एक कमरे में मृत मिली महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मृतक महिला गिरफ्तार आरोपी महिला को वेश्यावृत्ति के लिए जबरन दबाव डाल रही थी. जिसकी वजह से आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और फिर मृतिका शीला देवी को कमरे में बंद कर फरार हो गए थे.

जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर को मुकेश यादव नाम के एक युवक ने गोविंदपुरी पुलिस को सूचना दी कि उसकी मौसी शीला देवी अपने कमरे में मृत पड़ी हुई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात से फोन ना उठाने पर वह उन्हे देखने पहुंचा था जहां वह अपने कमरे में मृत पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- Crime Diary : कहां हुई बुजुर्ग से लूटपाट और कहां चली गोलियां, जानिए जिले का पूरा हाल

जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस और डंप डाटा के आधार पर पुलिस टीम ने फरीदाबाद में रहने वाले अक्षय यादव और उनकी पत्नी मोनिका भारद्वाज यादव को गिरफ्तार किया. आरोपियों के गिरफ्तारी से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से रंगे कपड़े और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मोनिका ने बताया कि वह शीला देवी के घर पर घरेलू सहायिका का काम करती थी. जबकि उसका पति अक्षय आटो चालक है.

ये भी पढ़ें-मासूम के सामने ही पिता ने मां का रेत दिया गला, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

शीला देवी मोनिका को पिछले कई महीनों से लगातार वेश्यावृत्ति के लिए दबाव बना रही थी. लगातार बन रहे अनुचित दबाव से मोनिका परेशान थी, जिसकी शिकायत उसने अपने पति से की. जिसके बाद पति पत्नी ने मिलकर शीला देवी को मारने की योजना बनाई और फिर शीला देवी के गले पर चाकू से वार कर कमरे को बाहर से बंद कर दोनों पति-पत्नी फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.