नई दिल्ली: अंजली ज्वेलर्स में चोरी को वारदात को सुलझाने वाले पुलिस टीम से दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने मुलाकात की. इस दौरान साउथ रेंज के स्पेशल सीपी लौ एंड ऑर्डर और ज्वाइंट सीपी भी मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने चोरी के बड़े मामले को सुलझाने वाले पुलिस टीम की सराहना की.
ये भी पढ़ें:-खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने से मचा हड़कंप
कालकाजी क्षेत्र के अंजलि ज्वेलर्स में करोड़ों की ज्वेलरी की चोरी शोरूम में काम करने वाले एक टेक्नीशियन ने अंजाम दिया था. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर चोरी की 20 करोड़ के आभूषण बरामद किए थे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख नूर रहमान के रूप में हुई थी.