नई दिल्ली: दिल्ली में छठ पूजा के लेकर हर जगह तैयारियां की जा रहीं हैं. वहीं दिल्ली के कालिंदीकुंज यमुना घाट पर छठ मनाने की अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर लोगों को को वहां आने से रोक रही है. यहां पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं और किसी को भी कालिंदी कुंज यमुना किनारे जाने नहीं दिया जा रहा है.
वहीं यमुना में दिल्ली जल बोर्ड ने झाग को हटाने के लिए लगातार केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. बता दें, कालिंदी कुंज यमुना घाट पर छठ पूजा करने की अनुमति एनजीटी के आदेश का हवाला देकर प्रशासन लोगों को रोक रही है.
छठ पूजा को लेकर पूरी दिल्ली में जगह-जगह कई तरह की तैयारियां की जा रहीं हैं और छठ घाटों को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं छठ करने की अनुमति नहीं मिलने के कारण कालिंदीकुंज यमुना किनारे घाट पर किसी प्रकार के छठ को लेकर के तैयारी नहीं दिख रही हैं. यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे अलग-अलग पार्टी के नेता
बता दें, चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. आज खरना का त्यौहार मनाया जा रहा है. रविवार को पहला अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार को दूसरा अर्घ्य देखकर इस छठ पर्व का समापन होगा. वहीं राजधानी दिल्ली में जगह-जगह छठ महापर्व को लेकर के कृत्रिम घाट बनाए गए हैं. जहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं कालिंदीकुंज यमुना किनारे छठ करने की अनुमति नहीं दी गई है. यहां पर पुलिस बैरिकेड लगाकर पुलिस की तैनाती की गई है और किसी को यमुना किनारे जाने नहीं दिया जा रहा हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप