नई दिल्ली/नोएडा: जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार व सहभागिता सुनिश्चित करनेके उद्देश्य से शनिवार सुबह आठ बजे सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से रन फार जी-20 वॉकथॉन आयोजित हुई. जिसे मेरठ मंडल की मंडल आयुक्त ने हरी झंडी दिखाई. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी-20 वॉकथॉन को शनिवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई. बता दें कि इस दौड़ में नोएडा के तमाम आला अधिकारी, संभ्रांत नागरिक, उद्योगपति समेत हजारों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. रन फॉर जी 20 के तहत ऐसी ही वॉकथॉन का आयोजन आगरा, वाराणसी और लखनऊ में भी किया गया.
रन फॉर जी 20 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में पूरी भागीदारी निभाई और वह पुलिस अधिकारियों के साथ इस दौड़ में दौड़ती हुई दिखाई दी. इस दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ,एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं ग्रेटर नोएडा जोन में भी शारदा विश्वविद्यालय से डीसीपी कार्यालय तक रन फॉर जी-20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान, एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह और एसीपी महेंद्र देव सिंह मौजूद रहे. इसके अलावा हजारों युवाओं ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई.
इस आयोजन को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सभी युवा और शहरवासियों का धन्यवाद किया और सभी का उत्साहवर्धन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों से उपस्थित सभी लोगों ने अखंडता एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया है. अपने देश में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रति लोग जागरूक हुए हैं, जिससे शिखर सम्मेलन का आयोजन सभी स्तर पर सफलतापूर्वक किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: नोएडा स्टेडियम से शुरू हुई रन फ़ॉर जी 20, शहरवासियों ने दिखाई एकजुटता
गौरतलब है कि शनिवार को रन फॉर जी-20 की शुरुआत लखनऊ में भी हुई थी, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया और उसके बाद सभी जिलों में इसका आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें: सिसोदिया का LG को जवाब- आप कानून व्यवस्था ठीक कीजिए, हमें शिक्षा व्यवस्था ठीक करने दीजिए