ETV Bharat / state

गोविंदपुरी: फायरिंग में नाबालिग की मौत मामले की जांच में जुटी पुलिस - Kalkaji area of Delhi

दिल्ली पुलिस कालकाजी इलाके में शनिवार को हुई फायरिंग में एक नाबालिग लड़के की मौत की जांच में जुट गई है. संदिग्धों से पूछताछ के अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 5:40 PM IST

गोविंदपुरी फायरिंग मामले की जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके में शनिवार दोपहर को हुई फायरिंग में नाबालिग लड़के की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है. घटना के बाद जांच के लिए मौके पर पुलिस की अलग-अलग टीमें पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, वारदात शनिवार दोपहर को हुई जब कुछ लड़के जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. इसमें गोविंदपुरी का रहने वाला 17 वर्षीय कुणाल भी शामिल था. ये लड़के जहां एकत्रित हुए थे, वहां पर अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हुक्का बार को बंद करा दिया गया था. इसके बावजूद वहां अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था. वहां लड़कों के बीच झगड़ा हुआ और फिर गोलीबारी हो गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को दबोचा, हाल ही में जेल से हुआ था रिहा

फायरिंग में गोली कुणाल नाम के लड़के के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई. इस दौरान चाकूबाजी होने की भी बात सामने आई है. घटना में दो अन्य लडके भी घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक कुणाल जोशी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का रहने वाला था. उसके परिजन ज्योतिष का काम करते हैं.

घटना के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. घटना के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि वारदात की जगह से महज कुछ ही कदम की दूरी पर पुलिस बूथ है. जब वहां पुलिस बूथ है तो वहां पर अवैध तरीके से हुक्का बार कैसे चल रहा था ? घटना के बाद कुणाल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: अमन विहार पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा

गोविंदपुरी फायरिंग मामले की जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके में शनिवार दोपहर को हुई फायरिंग में नाबालिग लड़के की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है. घटना के बाद जांच के लिए मौके पर पुलिस की अलग-अलग टीमें पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, वारदात शनिवार दोपहर को हुई जब कुछ लड़के जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. इसमें गोविंदपुरी का रहने वाला 17 वर्षीय कुणाल भी शामिल था. ये लड़के जहां एकत्रित हुए थे, वहां पर अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हुक्का बार को बंद करा दिया गया था. इसके बावजूद वहां अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था. वहां लड़कों के बीच झगड़ा हुआ और फिर गोलीबारी हो गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को दबोचा, हाल ही में जेल से हुआ था रिहा

फायरिंग में गोली कुणाल नाम के लड़के के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई. इस दौरान चाकूबाजी होने की भी बात सामने आई है. घटना में दो अन्य लडके भी घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक कुणाल जोशी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का रहने वाला था. उसके परिजन ज्योतिष का काम करते हैं.

घटना के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. घटना के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि वारदात की जगह से महज कुछ ही कदम की दूरी पर पुलिस बूथ है. जब वहां पुलिस बूथ है तो वहां पर अवैध तरीके से हुक्का बार कैसे चल रहा था ? घटना के बाद कुणाल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: अमन विहार पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.