ETV Bharat / state

हत्या के मामले में फरार बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

police encounter with criminal: ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल हिस्ट्री सीटर बदमाश है और बिसरख थाना क्षेत्र के रोज याकूबपुर गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 9:07 AM IST

ncr news
बदमाश से पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसके लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवेध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देर रात बिसरख थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोकने का इशारा दिया तो वह तेज रफ्तार से रोज याकूबपुर गांव की तरफ भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया. कुछ दूरी पर उनकी बाइक फिसल कर गिर गई. इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने बनाई हत्या की योजना, पहले पिलाई शराब फिर चाकू से गोदा

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान योगेंद्र उर्फ मेजर के रूप में की गई है. योगेंद्र हिस्ट्री सीटर बदमाश है और बिसरख थाना क्षेत्र के रोज याकूबपुर गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि योगेंद्र ने 14 दिसंबर को सिक्योरिटी गार्ड धीरज कुमार की पिटाई की थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. धीरज कुमार मूल रूप से हरदोई माधवगंज का रहने वाला था और वर्तमान में रोजा याकूबपुर गांव में रह रहा था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी. योगेंद्र के खिलाफ लूट, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इसके फरार साथी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पुलिस एनकाउंटर में बच्ची से गैंगरेप के आरोपी के पैर में लगी गोली

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसके लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवेध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देर रात बिसरख थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोकने का इशारा दिया तो वह तेज रफ्तार से रोज याकूबपुर गांव की तरफ भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया. कुछ दूरी पर उनकी बाइक फिसल कर गिर गई. इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने बनाई हत्या की योजना, पहले पिलाई शराब फिर चाकू से गोदा

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान योगेंद्र उर्फ मेजर के रूप में की गई है. योगेंद्र हिस्ट्री सीटर बदमाश है और बिसरख थाना क्षेत्र के रोज याकूबपुर गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि योगेंद्र ने 14 दिसंबर को सिक्योरिटी गार्ड धीरज कुमार की पिटाई की थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. धीरज कुमार मूल रूप से हरदोई माधवगंज का रहने वाला था और वर्तमान में रोजा याकूबपुर गांव में रह रहा था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी. योगेंद्र के खिलाफ लूट, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इसके फरार साथी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पुलिस एनकाउंटर में बच्ची से गैंगरेप के आरोपी के पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.